पटना : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर वित्त वर्ष 2016-17 के पहली छमाही के दौरान केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल दागते हुए कहा है कि गरीबों के घरों का निर्माण कैसे होगा, जब केंद्र की ओर से निर्धारित लक्ष्य को स्वीकृत ही नहीं किया जायेगा.
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए इस बार केंद्र सरकार ने बिहार को 4.75 लाख इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य दिया है, लेकिन अब तक एक भी घर स्वीकृत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार की गरीब बिरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास योजना का नाम बदलने का फैसला किया है, लेकिन आधे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नयी योजना की शुरुआत नहीं की जा सकी है.
विकास मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास का नया नाम प्रधानमंत्री आवास योजना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री इस योजना का शुरुआत नहीं करते, तब तक हम कुछ नहीं कर पाने की स्थिति में नहीं है. हम तो केंद्र की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.