पटना : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक पार्टियों को नोटों का चलन बंद करने पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका लक्ष्य कालेधन को खत्म करना और उसपर लगाम लगाना, भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद को मिलने वाले धन को रोकना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कालेधन के खिलाफ बड़ा और कठोर कदम उठाया है. नोटों का चलन बंद होना कालाधन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद को धन मिलना और हवाला लेन-देन पर उनका सर्जिकल स्ट्राइक है. हमें आशा थी कि राजनीतिक दल इस कदम का समर्थन करेंगे, लेकिन वे इसपर राजनीति कर रहे हैं.
बिहार भाजपा उपाध्यक्ष संजय मयुख की उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिनके पास कालाधन है, मैं उनकी बेचैनी समझ सकता हूं, लेकिन राजनीतिक दलों को नोटों का चलन बंद होने से बेचैनी और दिक्कत क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी प्रधानमंत्री के एक बड़े कदम की प्रशंसा कर रहे है, लेकिन राजनीतिक दल, विशेष तौर पर आम आदमी पार्टी, फैसले का विरोध कर रहे हैं. लोगों को कुछ दिक्कतें आ रही हैं. प्रधानमंत्री की मां हीरा बाई के नोट बदलवाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट पर हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सार्वजनिक जीवन का मानदंड गिरा रहे हैं.
Advertisement
नोटबंदी पर राजनीति न करें पार्टियां : शाहनवाज
पटना : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक पार्टियों को नोटों का चलन बंद करने पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका लक्ष्य कालेधन को खत्म करना और उसपर लगाम लगाना, भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद को मिलने वाले धन को रोकना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कालेधन के खिलाफ बड़ा और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement