इसके बाद इस सुविधा को आगे बढ़ाया जायेगा. इसमें सीइए (कारसिनोएब्रयोनिक एंटिजन), सीए 19-9 (क्राबोहाइड्रेट एंटिजन) और टोटल पीएसए (प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटिजन) जांच शामिल है. महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए एम्स प्रशासन ने जांच मुफ्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए कैंसर जांच मशीन लगायी गयी है. एम्स प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
Advertisement
खुशखबरी: एम्स में होगा कैंसर का मुफ्त इलाज
पटना : कैंसर पर पूरे विश्व में शोध हो रहा है, पर आज भी इसका पूर्ण और सस्ता इलाज संभव नहीं है. महिलाओं में खासकर ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अच्छी खबर यह है कि पटना एम्स में कैंसर की पहचान के लिए तीन तरह की जांच होती है […]
पटना : कैंसर पर पूरे विश्व में शोध हो रहा है, पर आज भी इसका पूर्ण और सस्ता इलाज संभव नहीं है. महिलाओं में खासकर ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अच्छी खबर यह है कि पटना एम्स में कैंसर की पहचान के लिए तीन तरह की जांच होती है और तीनों जांच अब मुफ्त में करने की व्यवस्था की गयी है. नवंबर महीने तक इसे फ्री रखा गया है.
700 से 1200 तक होता है खर्च
अधिकारियों के मुताबिक सीइए, सीए 19-9 और पीएसए जांच कैंसर के पहचान के लिए किया जाता है. ये जांच काफी महंगी हैं. प्राइवेट डायग्नोस्टिक लैबों में मरीजों को सीइए जांच के लिए करीब 750 रुपये, सीए 19-9 के लिए 1000-1200 और पीएसए के लिए करीब 700 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. पर एम्स में यह जांच अब मुफ्त में की जायेगी.एम्स के डायरेक्टर डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स ने नवंबर महीने तक इलाज फ्री कर दिया है. इसमें कई तरह की जांच भी शामिल है. इसका आदेश भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement