Advertisement
हॉस्टल के थर्ड फ्लोर से कूदी छात्रा, मौत
पटना : बाेरिंग केनाल रोड के मिहिर पथ स्थित अपराजिता गर्ल्स हॉस्टल के थर्ड फ्लोर से छात्रा मुस्कान कुमारी (17 वर्ष) ने गुरुवार की शाम छह बजे कूद गयी. वह बगल के अंबर रेजिडेंसी के कैंपस में गिरी. उसे तत्काल उदयन हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक हॉस्टल […]
पटना : बाेरिंग केनाल रोड के मिहिर पथ स्थित अपराजिता गर्ल्स हॉस्टल के थर्ड फ्लोर से छात्रा मुस्कान कुमारी (17 वर्ष) ने गुरुवार की शाम छह बजे कूद गयी. वह बगल के अंबर रेजिडेंसी के कैंपस में गिरी. उसे तत्काल उदयन हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक हॉस्टल के चौथे फ्लोर पर निर्माण चल रहा है. छात्रा वहां पहुंची और छत पर चप्पल खोल कर नीचे कूद गयी. पुलिस ने उसकी दोनों रुम पार्टनर और अंबर रेजिडेंसी के गार्ड का बयान लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
छात्रा का मोबाइल खंगालेगी पुलिस : हॉस्टल की संचालिका बीना सिंह ने बुद्धा कॉलोनी के थानेदार मनोज मोहन को बताया कि छात्रा मुस्कान हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर रूम नंबर-9 में रहती थी. इस रूम में उसके साथ दो अन्य छात्राएं भी रहती थीं. उसका मोबाइल फोन कमरे में ही था. वह छत पर अकेले गयी थी. हालांकि, हॉस्टल की तरफ से छत पर जाने से मनाही थी. पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला है. सबसे पूछताछ की जा रही है. अब छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लिया गया है. उसकी सीडीआर निकाली जायेगी. देखा जायेगा कि घटना के दिन उसकी लगातार किससे बात हुई है. फिर उससे पूछताछ होगी.
पुलिस ने परिवार को दी सूचना
बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने छात्रा को उदयन हाॅस्पिटल में भरती कराने के बाद हॉस्टल संचालिका से उसके अभिभावक का नंबर लेकर उन्हें सूचित किया. वे लाेग पटना के लिए रवाना हो गये हैं.
छात्रा के पिता चलाते हैं दवा दुकान
छात्रा मुस्कान के पिता भरत कुमार दवा दुकानदार हैं. उनका मधुबनी जिले के खुटहना बाजार में दवा दुकान है. घटना के बाद जब पुलिस ने भरत कुमार को सूचना दी, तो उनके होश उड़ गये. पिता ने बताया कि मुस्कान सुबह-शाम मां से बात करती थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. अचानक उसने यह कदम कैसे उठा लिया, सब हैरान थे.
आइजीआइएमएस के डॉ निशांत भी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद आइजीआइएमएस के डॉक्टर निशांत कश्यप मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि डॉ कश्यप छात्रा के पिता भरत कुमार के जानेवाले हैं. भरत के कहने पर वह घटनास्थल पर मामला जानने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की, लेकिन कारण कोई नहीं बता सका. मौके पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी हुंचे थे. उन्होंने सबका बयान लिया. वहां बताया गया कि वह दिन में तीन बजे कोचिंग से लौटी थी, तब से अपने कमरे में ही थी. वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी. घटना से पहले भी वह शांत थी. रूम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था. सबकुछ अचानक से हुआ.
10 दिन पहले हॉस्टल में रहने आयी थी
मूल रूप में मधुबनी जिले के खुटहना की रहनेवाली मुस्कान पटना में करीब एक साल से है. वह 11वीं की छात्रा है और बोरिंग कैनाल रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में पढ़ती थी. वह मेडिकल की तैयारी कर रही थी. हॉस्टल की उसकी दोनों रूम पार्टनर ने बताया कि वह पढ़ने में ठीक थी. बहुत ज्यादा बोलती नहीं थी. सुबह-शाम मम्मी से बात करती थी. घटना के पीछे क्या कारण है, यह पता नहीं चला है. रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement