19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विभिन्न जिलों में उपद्रव को लेकर पुलिस अलर्ट, इंटरनेट पर रोक

पटना : बिहार मेंकई जिलों में सांप्रदायिक तनाव के बाद जनजीवन अब पटरी परलौट रही है.हालांकिप्रशासन काेईजोखिम नही लेना चाहतीहै. संवदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है. इंटरनेट सेवा अभी भी बंद रखी गयी है. मालूम हो कि दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम के दौरान बिहार के कई जिलों में दो समुदायों की झड़प […]

पटना : बिहार मेंकई जिलों में सांप्रदायिक तनाव के बाद जनजीवन अब पटरी परलौट रही है.हालांकिप्रशासन काेईजोखिम नही लेना चाहतीहै. संवदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है. इंटरनेट सेवा अभी भी बंद रखी गयी है. मालूम हो कि दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम के दौरान बिहार के कई जिलों में दो समुदायों की झड़प के बाद प्रशासन द्वारा सतर्कताबरती जा रही है. प्रभावित इलाकों में धीरे-धीरे शांति लौटने लगी है. राज्य के तीन जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में सौ से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भोजपुर (पीरो), गोपालगंज और मधेपुरा (बिहारीगंज व उदाकिशुनगंज) में स्थिति अब नियंत्रण में है.वहीं पूर्वी चंपारण (सुगौली व तुरकॉलिया) में जनजीवन पटरी पर लौट रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्क है तथा अफवाह के फैलाव को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी फिलहाल बंद रखी गयी है.

एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि राज्य के सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती अभी जारी रहेगी. भोजपुर के पीरो में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में अबतक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं गोपालगंज में 21 तथा पूर्वी चंपारण के सुगौली में 50 लोग हिरासत में लियेगये हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के बिहारीगंज व उदाकिशुनगंज में भी शनिवार को शांति रही. मधेपुरा में अबतकपचास से भी अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मोतिहारी : शांतिदूत बन नेताओं ने किया दौरा

मोतिहारी : तुरकौलिया के कवलपुर की घटना के बाद सुगौली में दो गुटों के बीच हुए तनाव को कम करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की छाापेमारी के बीच राजनेताओं का भी शांतिदूत तेज हो गया है.सुगौली में जिला शांति समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न दलों के नेताओं ने थाना पर एडीजे गुप्तेश्वर पाण्डेय, डीआइजी गोपाल प्रसाद, डीएम अनुपम कुमार, एसपी जितेन्द्र राणा के साथ शांति-व्यवस्था को ले समीक्षा की. इसके बाद सांसद,विधायक व अन्य नेताओं की टोली सुगौली के तनाव प्रभावित गावं में भ्रमण की. इस दौरान विधान सभा के सचेतक राजेन्द्र कुमार राम, विधान पार्षद सतीश कुमार, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह,लक्ष्मी नारायण यादव,जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ,नयन कुशवाहा, शर्मानंद सहनी, शकील अंसारी, अब्दुल हमीद, कैप्टन व मो. तमन्ना आदि ने अफवाहों से बचने व भाइचारगी कायम रखने की अपील की.

सुगौली व तुरकौलिया में स्थिति समान्य होने तक निषेद्याज्ञा लागू

सुगौली थाना क्षेत्र में अगले आदेश तक निषेद्याज्ञा लागू रहेगा. वहीं तुरकौलिया में भी निषेद्याज्ञा लागू है. एसडीओ रजनीश लाल ने बताया कि स्थिति पूरी तरह समान्य होने तक दोनों जगहों पर निषेद्याज्ञा लागू रहेगा. इस दौरान एक जगह पर पांच या पांच से अधिक लोगों को इकठ्ठा नहीं रहना है. अगर पकड़े गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बोले अधिकारी, कहा स्थिति समान्य : डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. जिन लोगों ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की थी, चिन्हिंत कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

पीरो मामले को लेकर अबतक अलग-अलग चार प्राथमिकी हुई दर्ज
पीरो : जुलूस के दौरान हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के बाद शनिवार को शांति रही. इस दौरान शहर के
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. स्थिति पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अबतक दोनों पक्षों के 27 असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की है. वहीं इस मामले को लेकर प्रशासन ने अलग-अलग चार प्राथमिकी पीरो थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसमें सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों को अभि युक्त बनाया गया है.

लागू रही निषेधाज्ञा, सड़कें रहीं वीरान
पीरो में विगत दो दिन से लागू निषेधाज्ञा शनिवार को भी लागू रही. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कराकर लोगों को इस बात से अवगत कराते हुए एेहति यातन अपनी अपनी दुकानें बंद रखने, मजमा नहीं लगाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. वहीं निषेधाज्ञा लागू रहने के कारण शनिवार को शहर की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रही और सड़कों पर वीरानगी छायी रही. हालांकि सड़कों पर इक्के -दुक्के वाहन
चलते नजर आये. जबकि आमलोगों ने अपने-अपने घरों में दुबके रहने में ही भलाई समझी.

गोपालगंज में बंद रहीं दुकानें, परीक्षाएं रद
मूर्ति विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी व बवाल के दूसरे दिन शनिवार को गोपलगंज शहर में निषेधाज्ञा लागू रही. एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद है. पुलिससत्रह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गयी है. शनिवार को शहर की दुकानें भी बंद रहींऔर परीक्षाएं स्थगित कर दी गयीं.

इस बीच मीडिया रिपोट के मुताबिक सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के काजीटोला गांव स्थित मदरसा के पास लगे धार्मिक झंडे को शरारती तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया. शनिवार की सुबह इसे लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. हालांकि रविवार को यहां भी स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें