17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पास जू में नहीं कर सकेंगे सैर

कल से नया नियम. अब तक एक हजार लोगों ने बनवाये पास पटना : अब बिना पास जू में 15 अक्तूबर से मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकेंगे. इसके लिए जू प्रशासन से विजिटर पास बनाना होगा. इसके बाद ही जू में प्रवेश मिलेगा. यह जानकारी गुरुवार को जू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधान मुख्य […]

कल से नया नियम. अब तक एक हजार लोगों ने बनवाये पास
पटना : अब बिना पास जू में 15 अक्तूबर से मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकेंगे. इसके लिए जू प्रशासन से विजिटर पास बनाना होगा. इसके बाद ही जू में प्रवेश मिलेगा. यह जानकारी गुरुवार को जू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक डीके शुक्ला ने दी.
उन्होंने बताया कि सेंट्रल जू ऑथिरिटी के नियमानुसार जू में मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध है. वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत जू में मॉर्निंग नहीं किया जाना है. इसके तहत अब पटना जू में भी मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा दी गयी है. 15 अक्तूबर से नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इससे लोग मॉर्निंग वाॅकर के रूप में नहीं, बल्कि मॉर्निंग विजिटर के रूप में जू में प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए पास की व्यवस्था की गयी है.
मॉर्निंग वॉक के लिए 250 से लेकर 2000 रुपये का मंथली, तिमाही, छमाई व वार्षिक पास की व्यवस्था की गयी है. जू सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे. ऐसे में अब पास बनाकर अपनी सुविधा अनुसार सैर किया जा सकता है. आठ बजे के बाद ही जानवरों के सेक्शन में जा सकेंगे. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 50 फीसदी की छूट दी गयी है.
जू के निदेशक नंद किशोर ने बताया कि जू में अब तक एक हजार लोगों ने आवेदन किया था. उनके पास बनाये गये हैं. कोई भी व्यक्ति कभी भी जू कार्यालय में संपर्क कर पास बना सकते हैं. साथ ही www.zoopatna.com पर ऑनलाइन पास बना सकेंगे. प्रधान मुख्य वन सरंक्षक डीके शुक्ला ने कहा कि जू में बिना पास सैर करने पर रोक लगाने के विरुद्ध यदि कोई भी व्यक्ति अधिनियम का उल्लंघन कर इसके खिलाफ आंदोलन या धरना देते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पास की निर्धारित रेट
समय सामान्य वरिष्ठ
मंथली Rs 250 Rs 125
त्रैमासिक Rs 700 Rs 350
अर्द्धवार्षिक Rs 1200 Rs 600
वार्षिक Rs 2000 Rs 1000
इधर मॉर्निंग वॉकरों का धरना, सीएम को चिट्ठी
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान (जू ) में 15 अक्तूबर से बिना पास मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में धरना दिया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के नेतृत्व में धरना दिया गया. डॉ ठाकुर ने कहा कि उद्यान में सुबह में टहलने के लिए प्रवेश शुल्क का प्रावधान उचित नहीं है. लोगों को अब ऑक्सीजन लेने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ें यह अनुचित है.
वर्तमान सरकार की अनदेखी के कारण मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा दी गयी है. इन नये नियमों को समाप्त करने की जरूरत है. इसके लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. मौके पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश मंत्री धीरेंद्र सिंह, भाजपा निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत सहित अन्य लोग उपस्थित थे. प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से भी जू में मॉर्निंग वॉक पर लगे रोक को गलत कदम बताया गया. गुरुवार को फाउंडेशन के अधिवक्ता प्रकाश रंजन के नेतृत्व में कई लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें