20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन विश्वास. हत्या-लूट के 12 अपराधी गिरफ्तार

पटना: पटना पुलिस ने आॅपरेशन विश्वास के तहत कई मामलों का खुलासा किया है. इसमें नौबतपुर डबल मर्डर केस के आरोपित को गिरफ्तार गया है. इसके अलावा राजधानी के अपार्टमेंट और ताला बंद मकानों में चोरी करनेवाले गैंग का परदाफाश किया है. विक्रम में शराब तस्करी करनेवाला गैंग पकड़ा गया है. पुलिस ने सभी 12 […]

पटना: पटना पुलिस ने आॅपरेशन विश्वास के तहत कई मामलों का खुलासा किया है. इसमें नौबतपुर डबल मर्डर केस के आरोपित को गिरफ्तार गया है. इसके अलावा राजधानी के अपार्टमेंट और ताला बंद मकानों में चोरी करनेवाले गैंग का परदाफाश किया है. विक्रम में शराब तस्करी करनेवाला गैंग पकड़ा गया है. पुलिस ने सभी 12 आरोपितों को जेल भेज दिया है.
शेखपुरा से जटहा चढ़ा पुलिस के हत्थे : एक राहगीर को लूटने का प्रयास कर रहे शातिर अपराधी शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा उर्फ मुन्ना को शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से दो पिस्टल, चार कारतूस बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर लूट की दो बाइकें बरामद की गयी हैं. उसने चार सितंबर को नौबतपुर में हुए डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पकड़े गये अपराधी का आतंक विक्रम, पालीगंज और नौबतपुर में था. उसके खिलाफ दो हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.
रूपसपुर आरओबी के पास जुटे थे, पहुंची पुलिस
चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर में चारों तरफ वाहन चेकिंग व रात्रि गश्त तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में दानापुर पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इस दौरान पता चला कि रूपसपुर आरओबी के पास कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठे हुए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में विकास कुमार (रानीपुर, पालीगंज) व विक्की कुमार उर्फ कालिया (मुगलपुरा, खाजेकलां) शामिल हैं. पूछताछ में पता चला कि ये लोग चोरी की साजिश रच रहे थे. घटना से पहले ये रेकी करते हैं, इसके बाद ताला बंद मकान और अपार्टमेंट में हाथ साफ करते हैं. दोनों ने दानापुर में सात अगस्त को बैंक मैनेजर के घर कंचन मगध इनक्लेव में चोरी को अंजाम दिया था. अब तक करीब 20 मकानों को ये लोग खंगाल चुके हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 1.88 लाख कैश, एक लैपटॉप, एक कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, हीरे की अंगूठी, मंगलसूत्र व अन्य आभूषण बरामद किये हैं.
नंबर प्लेट से लेकर कागजात तक करते थे तैयार
गर्दनीबाग पुलिस ने चितकोहरा गोलंबर रोड नंबर-21 से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि सभी वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. ये लोग पटना में बाइक चोरी करते थे और दूसरे जिले में सप्लाइ करते थे. ये सब चोरी की बाइकों के नंबर प्लेट बदल कर वाहनों को दूसरे जिलों में बड़ी आसानी से पहुंचा देते थे. चोरी की बाइक पर वही नंबर प्लेट लगाया जाता था, जिस बाइक का पूरा कागजात रहता था. जब ये लोग बाइक को दूसरे जिले में बेचने के लिए ले जाते थे और उस समय अगर पुलिस रोकती भी थी, तो बदले हुए नंबर प्लेट से संबंधित कागज दिखा कर पुलिस को धोखा देते थे. फिलहाल गैंग में शामिल कुल 15 लोगों में से पांच गिरफ्तार किये गये हैं और उनकी निशानदेही पर एक बाइक व छह माेबाइल बरामद हुए हैं. पकड़े गये लोगों में मिथुन कुमार (गर्दनीबाग), गोपी (चितकोहरा), सूरज कुमार (देवी स्थान, गर्दनीबाग), गौतम कुमार (देवी स्थान, गर्दनीबाग) तथा पकंज कुमार (चितकोहरा) शामिल हैं.
चाय दुकान की आड़ में करता था आर्म्स सप्लाइ
अथमलगोला थाने की पुलिस ने स्टेशन बाजार में चाय दुकान चलाने वाले साेनू कुमार को गिरफ्तार किया है. वह चाय दुकान की आड़ में आर्म्स सप्लाइ करता था. पूछताछ में उसने ऑर्म्स सप्लाइ की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो पिस्टल, तीन कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
38 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
बिक्रम बाजार में घेराबंदी कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. उनके कब्जे से तीन बाइकें और 32 बाेतल शराब बरामद की गयी हैं. पूछताछ में पकड़े गये सप्लायर ने बताया कि यह गैंग यूपी, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी करते हैं और बिहार में इसकी सप्लाइ करते हैं. शराब घर तक पहुंचाते हैं और एक बोतल की कीमत 2000 रुपये वसूलते हैं. पकड़े गये लोगों में चिंटू कुमार, संटू कुमार व विक्कू कुमार विक्रम के रहनेवाले हैं, जबकि प्रफुल्ल कुमार नौबतपुर का है. सबों को जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें