20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात : पानी भरने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद पिता की हत्या, बेटा जख्मी

बिहटा : मंगलवार को देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने के विवाद में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पिता और पुत्र को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ जब तक लोग पहुंचते वह भाग निकला़ लोगों ने अनन- फानन में दोनों […]

बिहटा : मंगलवार को देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने के विवाद में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पिता और पुत्र को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ जब तक लोग पहुंचते वह भाग निकला़ लोगों ने अनन- फानन में दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती करवाया जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया.

पुत्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान हरी लाल चौधरी एवं घायल की कुंदन कुमार (25) के रूप में की गयी़ बताया जाता है कि हरी लाल चौधरी और पड़ोसी अजय चौधरी के बीच मंगलवार की शाम सरकारी चापकल पर पर पानी भरने के लिए विवाद हुआ था. अजय चौधरी दो घंटे के भीतर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

देर शाम को हरी लाल चौधरी अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी अजय चौधरी और उसकी पत्नी पूनम देवी सहित उसके परिजनों धावा बोल दिया और लाठी -डंडे और चाकू से वार करना शुरू कर दिया , जिसमें पिता हरी लाल चौधरी की मौत हो गयी और पुत्र कुंदन गंभीर रूप से जख्मी . इस संबंध में थानाप्रभारी रमेश प्रसाद सिंह ने बतलाया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें