10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49.50 लाख का बनाया क्लोन चेक, कैश कराने में पकड़े गये

खुलासा. पतंजलि योगपीठ के नाम पर बनाया गया था चेक मामले में बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका खगौल : पंजाब नेशनल बैंक के गाड़ीखाना शाखा में फर्जी चेक से 49.50 लाख रुपये निकालने गये दो जालसाजों को खगौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह चेक उत्तराखंड के हरिद्वार पीएनबी से पतंजलि योगपीठ […]

खुलासा. पतंजलि योगपीठ के नाम पर बनाया गया था चेक
मामले में बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका
खगौल : पंजाब नेशनल बैंक के गाड़ीखाना शाखा में फर्जी चेक से 49.50 लाख रुपये निकालने गये दो जालसाजों को खगौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह चेक उत्तराखंड के हरिद्वार पीएनबी से पतंजलि योगपीठ से निर्गत दिखाया गया था. चेक सुधीर कुमार के नाम से जारी किया गया था. इस दौरान जालसाजों की हरकत से बैंक कर्मी भांप गये कि चेक का क्लोन तैयार किया गया है. इस पर तत्काल दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जालसाजों में पटना स्थित शेखपुरा निवासी रामनारायण के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ गौरव व जीतलाल महतो के पुत्र रितेश कुमार शामिल हैं.
यहां बता दें कि चेक क्लोन फर्जीवाड़ा करने के लिए जालसाज या तो सरकारी विभाग के एकाउंट को चुनते हैं या फिर किसी संस्था के नाम से खुले एकाउंट और उसके चेक को. एक माह पूर्व कंकड़बाग में भी एक बैंक में जालसाज को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल इस तरह के फर्जीवाड़े को देखते हुए बैंक अब सतर्क हो गया है.
पीएनबी के गाड़ीखाना खगौल शाखा के प्रबंधक सुजीत कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि सोमवार को दो युवक फर्जी चेक लेकर बैंक में निकासी के लिए आये, जो सुधीर कुमार के नाम जारी था और उस पर उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा द्वारा खाताधारक पतंजलि योगपीठ को निर्गत किया जाना अंकित था. हरिद्वार शाखा से संपर्क करने पर मामला सामने आ गया.
फर्जी पहचान पत्र, मुहर समेत अन्य सामान बरामद : गिरफ्तार सुधीर के पास से पुलिस ने दो अलग-अलग नामों से बनाये गये फर्जी मतदाता पहचानपत्र समेत एक चारपहिया वाहन, एक बाइक, तीन मोबाइल फोन, चार पासबुक, दो चेक बुक, एक एटीएम कार्ड, दो मुहर बरामद किये गये. इस संबंध में एएसपी निधि रानी ने बताया कि फरार जालसाजों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ हाेने और पूर्व में किये गये फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है.
बैंक मैनेजर ने बताया कि दोनों युवक बकरीद की छुट्टी का हवाला देते हुए जल्द पैसे निकासी पर जोर दे रहे थे. इतनी बड़ी राशि का चेक एकाउंट पेयी नहीं होने और युवकों की जल्दबाजी से शंका हुई. हरिद्वार शाखा से संपर्क किये जाने पर चेक के फर्जी होने का पता चला. सुधीर के नाम से गाड़ीखाना में खाता संख्या 9972000100003430 है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस को देख उनके साथ रहे कुछ अन्य युवक भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें