Advertisement
जिला पर्षद की बैठक में सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को न्योता
पटना : जिला पर्षद की पहली बैठक 15 सितंबर को समाहरणालय परिसर स्थित पर्षद कार्यालय में आयोजित होगी. बैठक में भाग लेने के लिए जिले के सभी तीन सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को न्योता भेजा गया है. पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव और सांसद वीणा देवी को इसका न्योता […]
पटना : जिला पर्षद की पहली बैठक 15 सितंबर को समाहरणालय परिसर स्थित पर्षद कार्यालय में आयोजित होगी. बैठक में भाग लेने के लिए जिले के सभी तीन सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को न्योता भेजा गया है.
पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव और सांसद वीणा देवी को इसका न्योता दिया गया हैं़ मालूम हो कि यह नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक है. 28 जून को जिला पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्ति होने के बाद एक जुलाई को जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने पदभार ग्रहण किया था.
जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने के ढाई महीनों से ज्यादा समय के बाद बैठक होगी. पर्षद के नियमों के अनुसार कम-से-कम हर तीन माह पर बैठक बुलाये जाने का प्रावधान है.
पर्षद की अध्यक्ष अंजू देवी ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पहली बैठक में पर्षद के कई महत्वपूर्ण काम को अागे बढ़ाने पर चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement