Advertisement
डेंगू का डंक: तीन नये मरीज मिले
पटना : पटना सहित पूरे राज्य में डेंगू का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के लिए लोग दहशत में हैं. दूसरी ओर इसके बचाने के उपाय स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है. नाम मात्र दवाएं अस्पतालों में भेज दिया गया है लेकिन न तो कॉलोनियों में दवाओं […]
पटना : पटना सहित पूरे राज्य में डेंगू का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के लिए लोग दहशत में हैं. दूसरी ओर इसके बचाने के उपाय स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है.
नाम मात्र दवाएं अस्पतालों में भेज दिया गया है लेकिन न तो कॉलोनियों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा और नहीं फॉगिंग हो रहा है. नतीजा लगातार संख्या बढ़ रही है. बुधवार को पीएमसीएच में तीन और मरीजों की पुष्टि हुई है. ये इनमें एक मरीज का इलाज पीएमसीएच में और दो का अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच के लैब में आये सैंपल के अाधार पर तीन मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है. इन तीन के साथ पीएमसीएच में अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ये मरीज गोपालगंज, नवादा और एक दरभंगा के रहने वाले हैं. अभी तीनों की हालत में सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement