Advertisement
जंकशन पर सात घंटे तक हुई टिकट चेकिंग
पटना. पटना जंकशन पर डीआरएम आरके झा के निर्देश पर सीनियर डीसीएम ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया. दानापुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर टिकट चेकिंग की गयी. शनिवार को पटना जंकशन पर सुबह आठ बजे से लेकर दिन के दो बजे तक लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो हजार से […]
पटना. पटना जंकशन पर डीआरएम आरके झा के निर्देश पर सीनियर डीसीएम ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया. दानापुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर टिकट चेकिंग की गयी.
शनिवार को पटना जंकशन पर सुबह आठ बजे से लेकर दिन के दो बजे तक लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो हजार से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इन बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूली की गयी और जुर्माना नहीं देने वाले यात्रियों को जेल भी भेजा गया. मालूम हो कि डीआरएम को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर उन्होंने चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
जंकशन के प्लेटफॉर्म आठ-नौ के पश्चिमी छोड़ पर टीटीइ की टीम टिकट चेकिंग कर रही थी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े वकील साहब ने प्लेटफॉर्म पर ही पेशाब करना शुरू कर दिया. इस व्यक्ति पर टीटीइ की नजर पड़ी, तो गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़ लिया.
इसके बाद टीटीइ और वकील के बीच नोकझोंक और बहस शुरू हो गयी. इस बहस को देखते-देखते यात्रियों की भीड़ जुट गयी और वकील को कोसने लगे. हालांकि वकील साहब को बिना फाइन लिये छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement