Advertisement
बाढ़ ने किया रेलवे की रो-रो सेवा को बाधित
पटना : दानापुर रेल मंडल में ट्रकों को ट्रेन से गंगा पार करने के लिए शुरू की गयी रो-रो (आरओ-आरओ) सेवा पर बाढ़ ने फिलहाल रोक लगा दी है. इस सेवा को पहले 25 मई से बिहटा से शुरू किया गया था, फिर वहां से स्थान बदल कर तीन जुलाई से दानापुर से शुरू किया […]
पटना : दानापुर रेल मंडल में ट्रकों को ट्रेन से गंगा पार करने के लिए शुरू की गयी रो-रो (आरओ-आरओ) सेवा पर बाढ़ ने फिलहाल रोक लगा दी है. इस सेवा को पहले 25 मई से बिहटा से शुरू किया गया था, फिर वहां से स्थान बदल कर तीन जुलाई से दानापुर से शुरू किया गयाा. रेलवे के अनुसार अब बारिश के बाद इस सेवा को फिर से चालू किया जायेगा. हालांकि आरओआरओ सेवा की शुरुआत बिहटा से किये जाने के मौके पर इसे फतुहा से भी चलाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गयी है.
मालूम हो कि मोकामा राजेंद्र पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगायी गयी, तो गांधी सेतु पर लोड काफी बढ़ गया. इससे गांधी सेतु से लेकर न्यू बाइपास 24 घंटे जाम की समस्या बनी रहती थी. इस जाम के कारण बालू-सीमेंट व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने रो-रो सेवा शुरू की, ताकि उत्तर बिहार के व्यापारियों को गांधी सेतु के जाम से मुक्ति मिल सके. इस सेवा के तहत लोडेड ट्रक के साथ साथ-साथ खाली ट्रकों को भी बुकिंग कराने का प्रावधान किया गया था.
15 टन तक लोडेड ट्रक का बुकिंग चार्ज 4107 रुपये है, जबकि खाली ट्रक का बुकिंग चार्ज 2806 रुपये निर्धारित किया गया है. इस सेवा के तहत सप्ताह में एक से दो खेप लगायी जा रही थी, जिससे रेलवे को दो माह में करीब एक करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement