Advertisement
राहत शिविरों में मिला पैकेटबंद पानी व बच्चों को दूध
पटना. राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए खाना के साथ शुद्ध पानी व बच्चों के लिए दूध के भी इंतजाम किये गये हैं. शिविर में सुधा का पैकेटबंद पानी और दूध दिये जा रहे हैं. यह पैकेट बाढ़पीड़ितों के लिए बनाये गये हैं. रविवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राहत शिविरों का […]
पटना. राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए खाना के साथ शुद्ध पानी व बच्चों के लिए दूध के भी इंतजाम किये गये हैं. शिविर में सुधा का पैकेटबंद पानी और दूध दिये जा रहे हैं.
यह पैकेट बाढ़पीड़ितों के लिए बनाये गये हैं. रविवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राहत शिविरों का निरीक्षण किया. कुछ शिविरों में गरमी से लोग परेशान मिले. इसके बाद एसडीओ सदर को पंखा लगाने के निर्देश दिये गये. साथ ही जानवरों के लिए भी चारे का इंतजाम करने के निर्देश दिये गये. बालक मध्य विद्यालय, दीघा में मुख्य रसोइया मीना बाढ़पीड़ितोें के लिए सुबह व शाम खाना बनाती हैं, लेकिन उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है. बाढ़पीड़ितों की सेवा में वह दिन रात लगी हुई हैं. अधिकारी भी इनके माध्यम से ही भंडार की जानकारी देते हैं. रविवार को खाना खिलाने के दौरान दोपहर में लोग सब्जी के लिए हंगामा करने लगे, लेकिन उन्होंने सभी को समझाया कि आप आराम से बैठे हम सब्जी परोस रहे हैं. अगर हंगामा करते रहेंगे, तो खाना कैसे बनेगा. गांव के पंघत में भी देर होती है.
जब राशन भंडार में पड़ा है, तो आप आराम से रहें. हम खाना देंगे. बिहार विद्यापीठ व बीएन कॉलेजिएट के राहत कैंपों में खाना को लेकर निरीक्षण हुआ. डीएम के निर्देश पर टीम गुप्त रूप से राहत शिविर में गयी, जहां लोगों से खाना को लेकर बात हुई. कुछ लोगों ने खाना देर से मिलने की बात कही, तो कुछ लोगों ने कहा शिविर में सबकुछ ठीक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement