Advertisement
केंद्र लगातार कर रहा मजदूरों के अधिकारों में कटौती : दीपंकर
पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है. महंगाई लगतार बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार की मजदूर विरोधी और विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो सितंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का इस लिहाज से व्यापक […]
पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है. महंगाई लगतार बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार की मजदूर विरोधी और विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो सितंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का इस लिहाज से व्यापक महत्व है.
उन्होंने सभी मेहनतकश लोगों को मिल कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. दीपंकर भाकपा-माले के 10 वें राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर पटना जिला के कैडर कन्वेंशन में कही. उन्होंने कहा कि माले इस हड़ताल में सक्रिय तौर पर शामिल होगी.
न केवल शहरों में, बल्कि ग्रामीण मजदूर भी इस हड़ताल में शामिल होंगे. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सामाजिक न्याय का वादा करती है, लेकिन वह पूरी तरह भाजपा की राह पर है. जमीन पर अधिकार मांगते दलितों की हत्या कर दी जा रही है. कन्वेंशन को माले के राज्य सचिव कुणाल, अमर, राजाराम सिंह, नसीम व मुर्तजा अली आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement