10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जय कन्हैया लाल की

महावीर मंदिर में पारंपरिक पूजा असीम बंधु और प्रीतम डांस ग्रुप प्रस्तुत करेंगे श्रीकृष्ण लीला, मंदिरों के साथ घरों में भी होगा पूजा का आयोजन पटना : हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की से लेकर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की. राजधानी में भगवान कृष्ण की आराधना का पर्व जन्माष्टमी गुरुवार को […]

महावीर मंदिर में पारंपरिक पूजा
असीम बंधु और प्रीतम डांस ग्रुप प्रस्तुत करेंगे श्रीकृष्ण लीला, मंदिरों के साथ घरों में भी होगा पूजा का आयोजन
पटना : हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की से लेकर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की. राजधानी में भगवान कृष्ण की आराधना का पर्व जन्माष्टमी गुरुवार को पूरी श्रद्धा से मनायी जायेगी. शहर के मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना होगी. वहीं घरों में बने मंदिरों में जन्म के बाद नट-खट नंद गोपाल विराजेंगे. आयोजन की बात करें तो गांधी मैदान के पास श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 151 कलशों से श्रीकृष्ण का अभिषेक होगा, वहीं पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में पारंपरिक पूजा आयोजित की जायेगी. जबकि, श्याम मंदिर, दादीजी मंदिर, बोरिंग रोड मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, बिड़ला मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की जायेगी.
इस्कॉन मंदिर द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम में कृष्ण जन्मोत्सव शुरू होगा. भगवान के आगमन से पूर्व भजन, श्रीकृष्ण लीला आदि का आयोजन किया जायेगा. भगवान के जन्म के बाद आरती और भगवान को 151 चांदी की कलशों में भरे सहस्त्र तीर्थ जल से महाअभिषेक किया जायेगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो दिनों का होगा. आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कोलकाता से आये असीम बंधु अपना प्रस्तुति देंगे. भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जायेगा. असीम बंधुओं द्वारा श्रीकृष्ण लीला की नाट्य प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा.
पटना सिटी : श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव: के अराध्य मंत्र के बीच बुधवार को श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियों पर आयोजित श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता व नृत्य नाटिका में बच्चों ने मन मोह लिया. गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में नर्सरी से अष्टम वर्ग के बच्चों ने कृष्ण के रूप धर झांकियों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आस्था, आरव, अरनव, सिमरन, विधि, जिज्ञासा, अंकुर, प्रिया, अर्पणा, निशा, मयंक, आयुषी, रंजना, सिद्धि, आदया फातिमा, शिखा माथुर, अनुष्का, प्रियंका, दिव्यांशु, रिया, शालू, सात्विक, रवि, अंजय समेत अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एमके सिंह ने की. हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित बाल गोपाल श्री कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता की. प्रतियोगिता में बच्चों ने श्री कृष्ण, राधा का रूप धर नटखट क्रीड़ा को उकेरा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक रवि भार्गव ने की. कार्यक्रम में निधीश भार्गव, रेयान्श, काश्वी, अंशुमन, केशव, समर, आरूश, वंश, आर्यण, कृति समेत अन्य बच्चे शामिल हुए. जबकि अतिथियों मेें जदयू नेता अनंत अरोड़ा, डीएसपी विजय यादव, जूली भार्गव, आनंद सक्सेना, ऋचा, स्नेहा, सपना, रश्मि, श्रुति समेत अन्य उपस्थित थी.
दशम ग्रंथ में कृष्णावतार का वर्णन : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा रचित दशमग्रंथ साहिब व गुरु ग्रंथ साहिब में 24 अवतारों का वर्णन हुआ है. इसी अवतारों में एक अवतार कृष्णावतार भी है.
यह बात गुरु वाणी प्रचार सेवा केंद्र में प्रो. लाल मोहर उपाध्याय ने संगोष्ठी में कहीं. संगोष्ठी में प्रो उपाध्याय ने कहा कि वर्णित ग्रंथ में गोपाल के 491 दफा, मोहन 57 दफा, कृष्ण 22 दफा, दामोदर 15 दफा, मधुसूदन नौ, गोपीनाथ दो, गोवर्धन दो और बनवारी का उपयोग 15 दफा हुआ है. संगोष्ठी की अध्यक्षता पंजाबी बिरादरी के सरदार गुरुदयाल सिंह ने की. संगोष्ठी में परविंदर सिंह सचदेवा, मनप्रीत सिंह को आचार्य तारकेश्वर पांडे, महाकांत राय, राम सुदेश दूबे, बेबी कुमारी, श्याम सुंदर सर्राफ समेत अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें