10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर के एक माह पहले बच्चा ने ट्रस्ट में जोड़े नेताओं के नाम

पटना : इंटर टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपित बच्चा राय उर्फ अमित कुमार ने इस मामले का एफआइआर दर्ज होने के एक महीने पहले ही अपनी पत्नी, चचेरा भाई और उसकी पत्नी का नाम अपने ट्रस्ट के न्यासी सदस्यों की सूची से हटा दिया. इनके स्थान पर तीन स्थानीय नेताओं का नाम जोड़ दिया गया. […]

पटना : इंटर टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपित बच्चा राय उर्फ अमित कुमार ने इस मामले का एफआइआर दर्ज होने के एक महीने पहले ही अपनी पत्नी, चचेरा भाई और उसकी पत्नी का नाम अपने ट्रस्ट के न्यासी सदस्यों की सूची से हटा दिया. इनके स्थान पर तीन स्थानीय नेताओं का नाम जोड़ दिया गया. इनमें नगीना राय, राजवंशी राय और विशुनदेव राय शामिल हैं.
विशुनदेव राय राजद के पूर्व एमएलसी रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. जबकि अन्य दोनों नगीना राय और राजवंशी राय राजद से जुड़े बताये जाते हैं, लेकिन इनके पास पार्टी का कोई दायित्व नहीं है. यह भी सूचना मिली है कि नगीना राय निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं. ये तीनों नेता वैशाली जिले के ही रहने वाले हैं और बच्चा राय के गांव किरतपुर (भगवानपुर) के पास के ही रहने वाले हैं.
टॉपर घोटाले की परत खुलने का सिलसिला 31 मई, 2016 से शुरू हुआ था. इसके बाद 21 जून, 2016 को इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज हुई. जबकि इससे करीब एक महीने पहले यानी 24 मई, 2016 को विशुन राय इंटर कॉलेज को संचालित करने वाले ट्रस्ट ‘विशुन राय मेमोरियल एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ के न्यासी सदस्यों की सूची ही बदल दी गयी.
बच्चा ने अपने तीन परिवारवालों को हटाकर इनके स्थान पर तीन नेताओं को शामिल कर लिया. इस सूची से तीन लोगों के नाम को हटाते हुए नया एफिडेविट (शपथ-पत्र) बनाया गया था. हालांकि लिखित रूप से इसमें यह कहा गया है कि तीन सदस्यों ने अपनी स्वेच्छा से इस न्यासी सदस्य के पद से त्याग पत्र दिया है. इसमें पूरे मामले का किंगपिन बच्चा राय की पत्नी, चचेरा भाई और भाई की पत्नी के नाम शामिल हैं. ऐसे इस ट्रस्ट के अंतर्गत विशुन राय इंटर कॉलेज के अलावा चार अन्य कॉलेज भी संचालित होते हैं.
इंटर टॉपर घोटाले का मुख्य अभियुक्त बच्चा राय उर्फ अमित कुमार और इसका सबसे प्रमुख केंद्र रहा वैशाली के कीरतपुर (भगवानपुर) स्थित विशुन राय इंटर कॉलेज से जुड़ी कई बातों का खुलासा होना अब भी बाकी है. इसे महज संयोग कहा जाये या पूर्व-आभास कि मामले की एफआइआर दर्ज होने के ठीक एक महीने पहले ही न्यासी सदस्यों की सूची आनन-फानन में बदल दी गयी. इससे यह भी आशंका जतायी जा रही है कि अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए बच्चा राय ने बैक-डेट से एफिडेविट करवा कर पूरा खेल खेला है. अभी इस तथ्य की जांच चल रही है.
जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि बैक-डेट से एफिडेविट कराया गया है या नहीं. एक महीने पहले किसी अन्य कारण से इसके सदस्यों की संख्या कम की गयी है. बच्चा राय ने अपने नये ट्रस्ट के गठन की जानकारी 26 मई को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी दी थी. पहले इस ट्रस्ट के न्यासी सदस्यों की सूची में आठ लोग थे, जो वर्तमान में घटकर पांच रह गये हैं.
नियमानुसार, किसी ट्रस्ट को संचालित करने के लिए कम से कम पांच सदस्यों की जरूरत होती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह पूरा खेल तीनों निजी संबंधियों को घोटाले से जुड़ी पूछताछ और अन्य तमाम झंझटों से बचाने के लिए ही खेला गया है.
ट्रस्ट के मौजूदा पांच सदस्यों में दो सदस्य राजदेव राय (मुख्य न्यासी, अध्यक्ष) और अमित कुमार (न्यासी सचिव, सचिव) के बीच खून का रिश्ता है. बताया जाता है ये दोनों सगे चाचा-भतीजा हैं. इसके अलावा तीन न्यासी सदस्य या सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शामिल हैं.
प्रस्तुत दस्तावेज में इनका आपस में कोई संबंध नहीं बताया गया है. इसमें मौजूद तीन अन्य न्यासी सदस्य कहने के लिए जरूर सामाजिक कार्यकर्ता हैं, लेकिन इनका इस इलाके में अच्छी खासी पहचान और पकड़ होने के साथ-साथ इनके कई राजनेताओं के साथ काफी अच्छे संबंध भी बताये जाते हैं. हालांकि विशुन राय कॉलेज की प्रबंधन कमेटी की सूची में 13 लोगों के नाम हैं, जिनमें ट्रस्ट के पांच न्यासी सदस्यों के नाम भी हैं तथा इनके अलावा आठ अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
ये तीन हटाये गये
संगीता राय
पति-अमित कुमार उर्फ बच्चा राय
संगीता कुमार : पति-जितेन्द्र कुमार
जितेन्द्र कुमार : पिता-राजदेव राय
ये तीन जोड़े गये
नगीना राय: (ग्राम- लालपुरा, पो- प्रतापटांड, थाना- भगवानपुर, जिला- वैशाली)
राजवंशी राय : (ग्राम- मगरहट्टा मस्जिद चौक, पो+थाना- हाजीपुर, जिला- वैशाली)
विशुनदेव राय : (ग्राम- मनुआ, पो- इस्माइलपुर, थाना- हाजीपुर सदर, जिला- वैशाली)
ट्रस्ट में अन्य दो सदस्य
राजदेव राय : (ग्राम- कीरतपुर राजाराम, पो+थाना- भगवानपुर, जिला- वैशाली)
अमित कुमार : (ग्राम- कीरतपुर राजाराम, पो+थाना- भगवानपुर, जिला वैशाली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें