10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 करोड़ से बनेंगे मंत्रियों व जजों के लिए बंगले

खुशखबरी : हाइकोर्ट से होगा जजों के बंगले का अनुमोदन, अधिकारियों के लिए बनेगी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग प्रमोद झा पटना : गर्दनीबाग में पुराने सरकारी आवास की 42 एकड़ जमीन पर लगभग 700 करोड़ से मंत्रियों और जजों के आलीशान बंगला बनेगा. इसी इलाके में आइएएस, आइपीएस एवं अन्य बड़े अफसरों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाये […]

खुशखबरी : हाइकोर्ट से होगा जजों के बंगले का अनुमोदन, अधिकारियों के लिए बनेगी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
प्रमोद झा
पटना : गर्दनीबाग में पुराने सरकारी आवास की 42 एकड़ जमीन पर लगभग 700 करोड़ से मंत्रियों और जजों के आलीशान बंगला बनेगा. इसी इलाके में आइएएस, आइपीएस एवं अन्य बड़े अफसरों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाये जायेंगे. सभी भवनों का डिजाइन तैयार होने के बाद सरकार की सहमति मिलने के बाद नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.जानकारों के अनुसार भवन का डिजाइन अक्तूबर तक फाइनल हाेने के बाद नवंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
गर्दनीबाग में कुल 41 एकड़ जमीन में 11 एकड़ जमीन में हाइकोर्ट के जजों के आवास, 10 एकड़ में मंत्रियों के आवास, 13 एकड़ में वरीय अधिकारियों के आवास व सात एकड़ में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के लिए अावास का निर्माण होना है.
हाइकोर्ट के जजों के लिए बननेवाले बंगले का अनुमोदन हाइकोर्ट द्वारा होगा. जानकारों के अनुसार जजों के बंगले के लिए चेन्नई, जयपुर, भोपाल सहित अन्य राज्यों में बने जजों के बंगले का डिजाइन तैयार किया जा रहा है.
इन शहरों में काफी आधुनिक तरीके से भवन का निर्माण किया गया है. यहां ऐसा आवास तैयार किया गया है जिससे अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं होती है. मंत्रियों के बननेवाले बंगले का नक्शा का अनुमोदन संसदीय कार्य विभाग व वरीय अधिकारियों व तृतीय वर्ग के कर्मियों के आवास के डिजाइन का अनुमोदन मुख्य सचिव के स्तर से होना है.
कंसलटेंट द्वारा सभी डिजाइन जमा करने के बाद सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जायेगा. अगर डिजाइन में फेर बदल हुआ तो दिये गये सुझाव के अनुसार कंसलटेंट डिजाइन तैयार करेगी. भवन तैयार करने में पूरी सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. अगर किसी तरह का अड़ंगा नहीं लगा तो नये भवन के टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
भवन निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि गर्दनीबाग में नये भवन के निर्माण के लिए लगभग 700 करोड़ खर्च अनुमानित है. सेन एंड लाल भवन के डिजाइन बना कर दी है. सभी भवनों के डिजाइन मिलने के बाद सरकार के स्तर पर निर्णय होगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि जजों व मंत्रियों के बंगले 25-25 बनने की संभावना है. डिजाइन को लेकर बंगले की संख्या में कमी हो सकती है.
सेन एंड लाल तैयार कर रहा डिजाइन
गर्दनीबाग इलाके में तैयार हो रहा प्लान
नये भवन के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार करने का काम पटना की सेन एंड लाल कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. उक्त जमीन पर कितना आवास बनेगा. आवास का डिजाइन, आवास के आसपास पार्क, सड़क की स्थिति सभी चीजों को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार हो रहा है.
डिजाइन तैयार करनेवाले कंसलटेंट द्वारा भवन बनाने में कितना खर्च होगा इसका आंकड़ा बतायेगी. कंसलटेंट द्वारा गर्दनीबाग इलाके में मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है. सेन एंड लाल को अक्तूबर तक डिजाइन तैयार कर देना है. फिलहाल अधिकारियों व कर्मियों के आवास का डिजाइन तैयार कर मिला है. सभी भवन का डिजाइन मिलने के बाद भवन के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें