10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे से राजधानी का और कर दिया कचरा

बढ़ी परेशानी. बैरिया डंपिंग यार्ड फुल, नगर निगम शहर में ही गिरा रहा कचरा नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ बन गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पटना : नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ बना हुआ है. नगर निगम के […]

बढ़ी परेशानी. बैरिया डंपिंग यार्ड फुल, नगर निगम शहर में ही गिरा रहा कचरा
नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ बन गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पटना : नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ बना हुआ है. नगर निगम के कचरे से गर्दनीबाग पुल के नीचे का सर्विस लेन भी बंद हो चुका है. आसपास के लोगों को कचरे की दुर्गंध से जीना दूभर हो गया है.
वहीं, मुख्य डंपिंग यार्ड के रास्ते की स्थिति खराब होने के कारण नगर निगम राजधानी के कचरे को शहर में ही गिरा रहा है. 72 वार्डों में से लगभग 29 वार्डों का कचरा बाइपास इलाके में निगम रात के अंधेरे में डंप कर दे रहा है. एनएच 30 तक लगभग दर्जन स्पाॅट ऐसे हैं जहां निगम की गाड़ियां प्रतिदिन कचरा गिरा रही हैं. जिसका असर बारिश के बाद कचरा मुख्य सड़क पर आ जा रहा है. इससे बाइपास पर चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. कचरा के फिसलन के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन, नगर आयुक्त इससे बेखबर हैं.
रास्ता बंद होने से लोगों को हो रही है परेशानी : गर्दनीबाग पुल के सर्विस लेन बंद होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लेकिन निगम के अधिकारियों को इससे कोई खास मतलब नहीं है. निगम इसे नियमित काम के तौर पर देख रहा है और एक जेसीबी व कुछ ट्रैक्टरों को लगा कर कचरा साफ किया जा रहा है, लेकिन बीते दस दिनों से यह रास्ता बंद है. कचरा पुल तक आ चुका है.
नगर आयुक्त व समिति के आदेश को भी नहीं मानते अधिकारी : नगर आयुक्त का आदेश हो या सशक्त स्थायी का निर्देश, निगम के पदाधिकारी पालन ही नहीं करते. बीते दिनों नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने चारों अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि बरसात से पहले सेकेंड्री डंपिंग यार्ड को खाली कर दिया जाये. वहीं बैठक में मेयर अफजल इमाम ने 15 दिनों के भीतर डंपिंग यार्ड खाली करने का निर्देश दिया था. लेकिन, आदेशों से इतर अंचल पदाधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ता.
कंपनी ने रास्ता भी नहीं बनाया
लगभग एक माह पहले नगर आयुक्त ने रामाचक बैरिया में काम करनेवाली कंपनी को लगभग पांच सौ मीटर रास्ते का निर्माण करने का निर्देश दिया था, ताकि बरसात के दिनों में कचरा मेन डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जा सके. लेकिन, बुडको से अनुबंधित काम करनेवाली कंपनी ने रास्ते का निर्माण नहीं कराया.
अौर अब आगे काम बढ़ाने के लिए कंपनी सुनिलन हाईटेक सरकार के 72 एकड़ प्लाॅट को माॅरगेज कर लोन लेना चाह रही है. इसके लिए उसने नगर आयुक्त से अनुरोध भी किया है. वहीं नगर आयुक्त कंपनी की मांग पर नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा है.
अपने ही वादे पर कायम नहीं हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने जून में बरसात शुरू होने से पहले रामाचक बैरिया का निरीक्षण किया था. उस समय उन्होंने निर्देश दिया था कि कंपनी अगर एक सप्ताह के भीतर रास्ते का निर्माण नहीं करती है, तो कंपनी पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाये. लेकिन, एक माह बीतने के बाद भी कंपनी ने रास्ता नहीं बनाया. इस कारण मेन डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने में अंचल अधिकारियों को समस्या हो रही है. नगर आयुक्त से जब इस बाबत पूछा गया तो इस संबंध में कोई उपयुक्त जवाब नहीं िदया.
एक और पोकलेन लगाया गया, अब अंचल अधिकारी काम देखें : इधर, नगर आयुक्त ने कहा कि रामाचक बैरिया में अंदर वाहन नहीं जा पा रहे हैं. नूतन राजधानी अंचल को विशेष परेशानी हो रही है. मेन डंपिंग यार्ड में एक और पोकलेन लगवा दिया गया है. अब नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को देखना चाहिए.
रास्ते की है समस्या, लेकिन ट्रैफिक जाम का बनाया जा रहा बहाना : नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद के अनुसार रामाचक बैरिया में कचरा गिराने को लेकर समस्या थी. ट्रैफिक जाम के कारण कचरा के उठाव के कारण समस्या हो रही थी. अब स्थिति सुधरी है. कचरा के पहाड़ को साफ करने में दस दिनों का समय लगेगा.
पार्षद गिनायेंगे अपने पांच वर्षों के कार्यों की उपलब्धि
वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार 22 जून 2012 से लेकर जून 2016 तक किये गये कार्यों की अपनी उपलब्धि गिनायेंगे. वार्ड पार्षद ने इसके लिये रिपोर्ट भी तैयार किया है. बुधवार को पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड के उदयन हास्पीटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. मौके पर विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद नीरज कुमार, डा गोपाल प्रसाद आदि मौजूद रहेंगे.
नगर निगम का पहले दिन ही अभियान असफल 40 माइक्रोम से कम मोटाई के पॉलीथिन व प्रदुषण कर रहे जरनेटर के खिलाफ चलनेवाला नगर निगम का अभियान पहले दिन पुलिस फोर्स के अभाव में असफल हो गया.
निगम के अंचल पदाधिकारी इंतजार करते रहे. लेकिन, जिला कंट्रोल रुम में पुलिस बलोें ने रिपोर्ट ही नहीं की. कंकड़बाग के अंचल पदाधिकारी इरफान आलम ने बताया कि कंट्राेल रूम में मजिस्ट्रेट आये थे. लेकिन, वाहन नहीं होने के कारण कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी.
बांकीपुर अंचल व पटना सिटी में भी बारिश व पुलिस फोर्स के अभाव के कारण अभियान नहीं चला. हालांकि, नूतन राजधानी अंचल की टीम ने अभियान की खानापूर्ति की. न्यू मार्केट में तीन हजार राशि की वसूली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें