20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नियुक्तिपत्र थमा, ऐंठे पांच लाख

पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस जुटी तफतीश में पटना सिटी : मद्य निषेध विभाग में दारोगा के पद पर नियुक्ति का प्रलोभन दे पांच लाख रुपये ले लिये और फिर फर्जी नियुक्तिपत्र थमा दिया. पीड़ित जब पैसा मांगने जाता है, तो पिता डांट- डपट कर भगा देता है. ऐसे में अब प्राथमिक दर्ज […]

पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस जुटी तफतीश में
पटना सिटी : मद्य निषेध विभाग में दारोगा के पद पर नियुक्ति का प्रलोभन दे पांच लाख रुपये ले लिये और फिर फर्जी नियुक्तिपत्र थमा दिया. पीड़ित जब पैसा मांगने जाता है, तो पिता डांट- डपट कर भगा देता है.
ऐसे में अब प्राथमिक दर्ज करा कानूनी कार्रवाई करने व रुपये दिलाने की मांग की है. घटना आलमगंज थाना की है. धनरूआ निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार व गुड़ की मंडी निवासी मदन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार ने आलमगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि आलमगंज शनिचरा पर मुहल्ला में रहनेवाले शिक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद के पुत्र संतु कुमार ने मद्य निषेध विभाग में दारोगा के पद नियुक्ति के लिए पांच-पांच लाख रुपये लिये. आवेदन में यह भी कहा गया है कि ऐसे नौ लड़के हैं, जिनके साथ यह घटना घटी है.
दर्ज मामले में यह भी बताया कि मद्य निषेध विभाग के पत्रांक से फरवरी, मार्च व जुलाई में नियुक्ति फर्जी करार दिया गया. जब पैसा मांगने संतु के घर जाते हैं, तो पिता ब्रह्मदेव प्रसाद कहते है कि पैसा दिया तो नियुक्तिपत्र भी मिला. इन लोगों ने आवेदन में यह भी कहा कि जमीन व गहने बेच पैसा जुटाये , कानूनी कार्रवाई कर पैसा दिलाया जाये. पुलिस ने कांड संख्या 219/16 दर्ज कर मामले में छानबीन आरंभ किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि अभी जांच चल रही है.
बताते चलें कि इससे पहले चौक पुलिस ने भी पांच लोगों ने नौकरी के नाम पर पैसा एठने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
लैपटॉप व मोबाइल की चोरी
पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड स्थित कृष्णा मेहता लॉज में रहने वाले छात्र संदीप कुमार की लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया है. पीडि़त छात्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
बहादुरपुर से किशोर लापता
पटना सिटी. बहादुरपुर के बहादुरपुर मुहल्ले में किराये पर रहने वाले जहानाबाद के निवासी अनुराग कुमार ने छोटे भाई 12 वर्षीय रोहित राज उर्फ मोनू के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मां ने डांटा था, इसके बाद से वो गायब है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
सभा में दी श्रद्धांजलि
पटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से समाज सेविका सुमित्रा देवी देवड़ा की द्वितीय स्मृति पर श्रद्धांजलि सभा हुई. जिसकी अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया. सभा में राजकुमार गोयनका, सन्नी साह, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अमित बागडि़या, संदीप कमलिया, विष्णु झुनझुनवाला, आदर्श अग्रवाल, पंकज मोदी, राजेश देवड़ा, ललित अग्रवाल, दीपु बागला, प्रशांत बागला, अंकित दारूका, निशांत सर्राफ समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें