Advertisement
कार पानी भरे गड्ढे में गिरी, चालक की मौत
दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर होरिल विगहा गांव के पास बिहारशरीफ की ओर से बुधवार की देर रात पटना जा रही इंडिगो सीएस कार दनियावां थाना क्षेत्र के होरिल विगहा गांव के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर 20 फुट गड्ढे पइन (पानी भरे गड्ढा) में गिर गयी, जिससे चालक की मौत हो गयी. घटना […]
दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर होरिल विगहा गांव के पास बिहारशरीफ की ओर से बुधवार की देर रात पटना जा रही इंडिगो सीएस कार दनियावां थाना क्षेत्र के होरिल विगहा गांव के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर 20 फुट गड्ढे पइन (पानी भरे गड्ढा) में गिर गयी, जिससे चालक की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर बिहारशरीफ की ओर से पटना जा रही बीआर शून्य एएस/8691 इंडिगो सीएस कार अनियंत्रित होकर दनियावां थाना क्षेत्र के होरिल विगहा गांव के पास पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. पानी की गहराई अधिक रहने के कारण कार पानी में डूब गयी. घटना का पता तब लगा जब गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास इंडिगो के चालक का शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा.
ग्रामीणों के सूचना पर दनियावां थानाध्यक्ष अमेरिका राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. फिर सड़क किनारे गाड़ी के टायर के निशान से पता चला कि गाड़ी भी है. स्थानीय तैराक पीर बढ़ौना गांव निवासी उमेश डोम और उनके ही साथियों ने पानी में डुबकी लगा बताया कि पानी में कार भी है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने किरान मंगा कर ग्रामीणों के सहयोग से कार को बाहर निकाला.
इससे एनएच-30 ए पर आधा घंटे तक जाम लग गया. मृतक युवक की पहचान नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र का नइयमा गांव निवासी सीता राम प्रसाद के पुत्र सुभंत कुमार भारती (26 वर्ष) के रूप में हुई, जो कार का चालक था. कार को थाने ले जाकर खोला गया तो कार के अंदर बैग में एक काॅर्टन विदेशी शराब भी बरामद हुई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. पुलिस गाड़ी की मालिक की तलाश कर रही है. समाचार प्रेषण तक गाड़ी का मालिक का पता नहीं चला है. मृतक चालक सुभंत कुमार भारती पटना कंकड़बाग में अपने दो बच्चे व बीबी के साथ किराये के मकान में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement