घर के दो सौ गज के अंदर चलती बाइक में पीछे से मारी गोली
Advertisement
बेऊर में लैब टेक्नीशियन की गाेली मार कर हत्या
घर के दो सौ गज के अंदर चलती बाइक में पीछे से मारी गोली पटना : बेऊर थाने के 70 फीट में केनरा बैंक के सामने और घर के दो गज के अंदर ही अपराधियों ने मीठापुर के डाॅ रंजीत के पैथोलॉजी सेंटर में लैब टेक्नीशियन सुधीर कुमार (35) की गोली मार कर हत्या कर […]
पटना : बेऊर थाने के 70 फीट में केनरा बैंक के सामने और घर के दो गज के अंदर ही अपराधियों ने मीठापुर के डाॅ रंजीत के पैथोलॉजी सेंटर में लैब टेक्नीशियन सुधीर कुमार (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह मीठापुर स्थित अपने सेंटर से बाइक से घर लौट रहा था और उसे पीछे से अपराधियों ने एक गोली मारी, जो उसके पीठ में लगी. वह बाइक लेकर गिर पड़ा और गोली की आवाज सुन जब लोग जुटे तो अपराधी फरार हो गये. सुधीर का घर बगल में था और उसे सभी ने पहचान लिया. इसके बाद उसे लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया,
जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी पश्चिमी सत्यप्रकाश व बेऊर पुलिस पहुंची थी. सुधीर के पिता श्यामसुंदर प्रसाद सचिवालय के सहकारिता विभाग में क्लर्क हैं. उनके दो बेटों में सुधीर छोटा था. सुधीर की एक बेटी तनू व दो बेटा है. ये लोग मूल रूप से नालंदा के अस्थांवा के नोआवां के रहने वाले है और कई वर्षों से मकान बना कर 70 फीट में रह रहे है. घटना के बाद पत्नी सुलेखा व अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा था.
श्यामसुंदर प्रसाद का नाली को लेकर लखन प्रसाद और शिवनंदन प्रसाद से कई दिनों से विवाद चल
रहा था. इनके बीच में मारपीट की
घटना भी हो चुकी है और मामला थाना पहुंच चुका था. थाना ने भी इसमें पंचायती करायी थी, लेकिन विवाद जारी था. श्यामसुंदर प्रसाद के अनुसार उनके बेटे की हत्या में लखन प्रसाद, उसका बेटा दीपक, शिवनंदन प्रसाद व उसके बेटे शशि का हाथ है. लोगों का आरोप था कि बेऊर पुलिस गश्ती नहीं करती है. केवल हेलमेट चेकिंग में व्यस्त रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement