आवास बोर्ड. बैठक में 301 पदों पर संविदा पर बहाली समेत कई अहम फैसले लिये गये
Advertisement
सीबीएसइ, बीएमपी को मिलेगी जमीन
आवास बोर्ड. बैठक में 301 पदों पर संविदा पर बहाली समेत कई अहम फैसले लिये गये बैठक की प्रोसिंडिंग नहीं निकली है. निर्णय मंगलवार तक लिया जायेगा. पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड अपने पदों पर भरने के लिए संविदा पर बहाली करेगा. कुल 301 पदों पर कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ लिपिक के […]
बैठक की प्रोसिंडिंग नहीं निकली है. निर्णय मंगलवार तक लिया जायेगा.
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड अपने पदों पर भरने के लिए संविदा पर बहाली करेगा. कुल 301 पदों पर कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ लिपिक के पदों पर बहाली होगी. एक प्रोग्रामर के पद पर भी संविदा के आधार पर कर्मी रखा जायेगा. शुक्रवार को आवास बोर्ड के बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली है. बैठक में आवास बोर्ड की अपनी तीन जगहों पर फ्लैट व जमीन के आवंटन की प्रक्रिया फाइनल रूप से शुरू करने के पर प्रस्ताव पर मुहर लगी. आवास बोर्ड में काम करने वाले अधिवक्ताओं की सेवा एक वर्ष तक और आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया गया. वहीं, आवास बोर्ड अपने निविदा प्रक्रिया में 15 लाख तक के आवंटन पर राज्य सरकार की आरक्षण नीति को लागू करने जा रहा है.
15 लाख से कम की निविदा पर लागू होगा आरक्षण, दीघा की जमीन दी जायेगी लीज पर
राजीव नगर के लिए बनी कमेटी
आवास बोर्ड ने दीघा में दीघा आशियाना रोड के पश्चिम 400 एकड़ की जमीन में से बीएमपी को 32 एकड़, एसएसबी को 20 एकड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा को ढाई एकड़ के साथ सीबीएसइ को साढ़े छह एकड़ जमीन लीज पर देने का निर्णय भी लिया है. बैठक में राजीव नगर मामले को लेकर कमेटी भी बनी. बोर्ड ने निर्देश दिया की कमेटी बोर्ड की अगली बैठक में अब तक कितने निर्माणों के लिए कितनी राशि आयी है और कितने भवन काे अवैध से मुक्त कर आवास बोर्ड का आवंटी बनाना है, इसकी रिपोर्ट पेश करें. अब तक 28 लोगों को अधिग्रहण मुक्त करने के लिए आवास बोर्ड में राशि
जमा की है.
बेल्ट्रान से इ-आॅक्सन होगी बोर्ड की संपत्ति
आवास बोर्ड अपनी संपत्तियों को इ-आॅक्सन के जरिये नीलामी करने की अंतिम प्रक्रिया मेें है. लेकिन , अब इसके लिए अावास बोर्ड प्राइवेट कंपनियों का सहारा नहीं लेगा. बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि आवास बोर्ड अब बेल्ट्रान के माध्यम से इ-आॅक्सन करने की शुरुआत करेगा. पहले फेज में पटना सहित दर्जन भर नगर निकायों की संपत्ति आवंटित होगी. इसके लिए आवास बोर्ड ने संपत्तियों का ब्योरा सभी डिवीजन कार्यालय से मांगा है.
आरा, सासाराम की संपत्तियों के आवंटन
आवास बोर्ड की बैठक में आरा के दलपतपुर में साढ़े 16 एकड़ में बनने वाले 1054 फ्लैटोें को बनाने वाली कंपनी सुनील हाइटेक पर अंतिम
निर्णय लिया गया. इसके अलावा आवास बोर्ड सासाराम में 50 एकड़ जमीन पर आवंटियों को एक तरफ कर शेष भूमि को आवंटित करने पर भी सहमति बनी. समस्तीपुर के
जितवारपुर में आवास बोर्ड की 49 एकड़ जमीन के ले-आउट प्लान बनाने पर निर्णय हुआ.
बोर्ड की बैठक सकारात्मक, निर्णय मंगलवार तक
बोर्ड की बैठक सकारात्मक रही. कई मुद्दों पर फैसला लिया गया. हालांकि बैठक की प्रोसिंडिंग अभी नहीं निकली है. निर्णय मंगलवार तक लिया जायेगा.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एमडी, बिहार राज्य आवास बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement