पटना : धनरूआ निवासी मंजु (परिवर्तित नाम) के पति को उसका अलमारी लॉक करना इस कदर आहत कर दिया कि उसने न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी के तर्ज पर अलमीरा काे सीमेंट लगा कर जाम ही कर दिया. अब चॉबी रहने के बावजूद पत्नी अलमीरा से सामान नहीं निकाल पा रही थी. इससे परेशान मंजु ने महिला हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की है. महिला हेल्पलाइन की काउंसेलर भी इससे दंग हुई. हालांकि दंपती को समझा-बुझा कर मामला सुलझा दिया गया.
BREAKING NEWS
पत्नी ने अलमीरा लॉक किया पति ने सीमेंट लगा किया जाम
पटना : धनरूआ निवासी मंजु (परिवर्तित नाम) के पति को उसका अलमारी लॉक करना इस कदर आहत कर दिया कि उसने न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी के तर्ज पर अलमीरा काे सीमेंट लगा कर जाम ही कर दिया. अब चॉबी रहने के बावजूद पत्नी अलमीरा से सामान नहीं निकाल पा रही थी. इससे […]
इसके बाद मंजु के पति सुशील कुमार को फोन कर कार्यालय बुलाया गया. जहां पती-पत्नी में जम कर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. काउंसेलर ने दोनों से एक-एक कर पूरी बात बताने को कहा. पति ने बताया कि पत्नी घर का न तो कामकाज करती है और न ही खाना बनाती है.
वह बच्चों की देखभाल नहीं करती है. बस लड़ाई करती रहती है. यहां तक कि मायके से मिली अलमारी में चाबी लगा कर रखती है और मायके जाते समय उसे साथ लेकर जाती है. इससे तंग आकर उसने अलमीरा को सीमेंट लगा पैक कर दिया. पूरी बात सुनने के बाद महिला हेल्पलाइन ने मंजु काे उसकी जिम्मेवारियां समझायीं, तो वह मान गयी. इसके साथ ही पति ने भी अपनी गलती स्वीकार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement