पटना : बिहार में कोसी नदी की जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ की पानी पूरे क्षेत्र में फैल गया. बाढ़ की पानी कई रेलवे लाइन के ऊपर से पानी के बहाव होने लगा है. इससे विभिन्न रूट के दर्जन भर से अधिक ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसमें पटना जंकशन व दानापुर स्टेशन से खुलने वाली तीन ट्रेन को भी रद्द किया गया है. इसके साथ ही पटना-हाटिया ट्रेन पटना जंकशन से कोसी एक्सप्रेस बन कर पूर्णिया कोर्ट तक जाती है, इस ट्रेन की सेवा अगले आदेश तक पटना जंकशन से हाटिया तक किया गया है.
इन ट्रेनों की परिचालन बाधित होने व ट्रेन रद्द होने से पूर्वी बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ा. यह परेशानी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी.
पटना से पूर्णिया, सहरसा रूट की ट्रेन किया गया रद्द
ट्रेन संख्या 18698 कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पटना जं. से पूर्णिया कोर्ट तक, ट्रेन संख्या 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन पटना जं. से सहरसा तक और ट्रेन संख्या 13206 ट्रेन दानापुर स्टेशन से भाया पाटलिपुत्र जं. होते हुए सहरसा तक जाती है. इन तीनों ट्रेन की अप व डाउन सेवा अगले तीन दिनों तक रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल जोन ने रविवार की सुबह बाढ़ की पानी के तेज बहाव को देखते हुए ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया. तीन ट्रेनों की रद्द होने से पटना जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन पर यात्री भटकते रहे.