Advertisement
बाढ़ में पुलिस की हिरासत से आरोपित फरार, छापेमारी
बाढ़ : गुरुवार की सुबह शौचालय जाने के दौरान भदौर थाना परिसर से जानलेवा हमले के आरोपित पंकज पासवान भाग गया. वह दरवे गांव का निवासी है. पंकज पासवान ने पंडारक दक्षिणी जिला परिषद सदस्य का भी पिछले दिनों चुनाव लड़ा था. नौ जुलाई को दरवे गांव में जमीन के झगड़े में पंकज पासवान ने […]
बाढ़ : गुरुवार की सुबह शौचालय जाने के दौरान भदौर थाना परिसर से जानलेवा हमले के आरोपित पंकज पासवान भाग गया. वह दरवे गांव का निवासी है. पंकज पासवान ने पंडारक दक्षिणी जिला परिषद सदस्य का भी पिछले दिनों चुनाव लड़ा था. नौ जुलाई को दरवे गांव में जमीन के झगड़े में पंकज पासवान ने तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
इस मामले पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसमें पंकज आरोपित था. गुरुवार की सुबह को भदौर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पंकज पासवान को उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस कार्रवाई के बाद उसे गांव से पैदल ही भदौर थाने लायी थी. उसे चौकीदार की अभिरक्षा में रखा गया था. पंकज ने पुलिस से शौच ले जाने का बहाना बनाया.
इसी दौरान उसने हथकड़ी में लगे हुए रस्से को काट लिया. शौचालय से निकलने के दौरान पंकज चौकीदार बच्चू गोप को धक्का देकर थाना परिसर से भागने में सफल हो गया.थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कई ठिकानों पर दिन भर छापेमारी की गयी, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ सका.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार बच्चू गोप के बयान पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी हर हाल में की जायेगी. छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement