19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई साल में एक भी निजी विवि नहीं उतरा जमीन पर

2014 में ही सरकार का पांच निजी विश्वविद्यालय खोलने का था लक्ष्य, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया पटना : राज्य में एक भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी जमीन पर अब तक नहीं उतर सकी है. सरकार के कैबिनेट ने भी अब तक सिर्फ बिहटा में अमेटी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगायी है. बाकी किसी […]

2014 में ही सरकार का पांच निजी विश्वविद्यालय खोलने का था लक्ष्य, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया
पटना : राज्य में एक भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी जमीन पर अब तक नहीं उतर सकी है. सरकार के कैबिनेट ने भी अब तक सिर्फ बिहटा में अमेटी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगायी है. बाकी किसी भी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव भी कैबिनेट में नहीं गया है.
अमेटी विवि के लिए राज्य सरकार ने 2014 में ही मंजूरी दी, लेकिन इस विश्वविद्यालय का काम भी जमीन पर शुरू नहीं हुआ है. प्रस्ताव में जमीन ले लिये जाने की बात थी, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय का उस जमीन पर कब्जा नहीं हो सका है. बिहार निजी विश्वविद्यालय नियमावली दिसंबर 2013 में ही बन गयी थी और सरकार का लक्ष्य था कि एक साल में कम से कम पांच विश्वविद्यालयों खोले जायेंगे, लेकिन ढाई साल बाद भी एक भी निजी विश्वविद्यालय नहीं खुल सका है. शिक्षा विभाग में कुल 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव आये थे.
इसमें से पांच अन्य विश्वविद्यालयों के प्रस्ताव की जांच की जा चुकी है, जबकि चार यूनिवर्सिटी की जांच चल रही है. कुछ विवि के प्रस्ताव कंप्लीट नहीं होने पर उन्हें खारिज भी कर दिया गया. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव भेजना था, लेकिन कई विवि के प्रस्ताव की जांच पिछले साल ही पूरी हो गयी है.
बावजूद इसके अब तक प्रस्ताव कैबिनेट नहीं भेजा गया है.
इन निजी विवि के प्रस्ताव की हो चुकी है जांच
सीवी. रमण विश्वविद्यालय, वैशाली
जागेश्वरी मेमोरियल विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, केके. विवि, नालंदा
संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी
अत करीम विश्वविद्यालय, कटिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें