गोपालगंज:जिले से एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज खबर आयी है. जानकारी के मुताबिकनामजदअपराधियों ने उक्त छात्रा का बीचबाजार से अपहरण कर लिया है. घटना के बादस्थानीयलोगों में काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक छात्रा बाजार से सामान लेने गयी थी, उसी वक्त उसका अपहरण कर लिया गया.
छात्राके पिता ने पड़ोसी गांव के एक युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के बैरिया दुर्ग गांव की रहनेवाली छात्रा अपने घर से कुछ सामान की खरीदारी करने बाजार गयी थी, जहां पड़ोसी गांव गुमनिया के अरविंद कुशवाहा ने बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है.