Advertisement
सुविधा:पटना साहिब के मतदान केंद्र जुड़ेंगे गूगल मैप से, मैप हो रहा जीपीएस से तैयार
पटना सिटी: मतदान केंद्र का नक्शा अब गूगल मैप में होगा. पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में इस दिशा में कार्य आरंभ हो गया है. इसके लिए बूथ लेवल अफसरों को लगाया गया है, जो राज्य निर्वाचन आयोग की एजेंसी के लोगों के साथ मिल कर जीपीएस के माध्यम से नक्शा को तैयार करने में […]
पटना सिटी: मतदान केंद्र का नक्शा अब गूगल मैप में होगा. पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में इस दिशा में कार्य आरंभ हो गया है.
इसके लिए बूथ लेवल अफसरों को लगाया गया है, जो राज्य निर्वाचन आयोग की एजेंसी के लोगों के साथ मिल कर जीपीएस के माध्यम से नक्शा को तैयार करने में सहयोग देंगे. जीपीएस के माध्यम से नक्शा तैयार करने का कार्य आरंभ किया गया है. इतना ही नहीं तैयार नक्शा के साथ मतदान केंद्र में कैसी सुविधा है, इसकी भी जानकारी रहेगी, साथ बूथ लेवल अफसर की सूची व फोन नंबर के साथ अन्य निर्वाचन कार्य से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी.
नजरी नक्शा होगा खत्म
पटना साहिब के 302 मतदान केंद्र अब गूगल मैप में आने के बाद मतदाता सूची के पीछे में बननेवाले नजरी नक्शा खत्म हो जायेगा. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बीएमएफ नामक एप जारी किया है, जिसमें मतदान केंद्र की रिपोर्ट दर्ज होगी. दर्ज रिपोर्ट में भवन की सूची, एरिया, भवन में कितने मतदान केंद्र हैं, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बाथरूम, भवन की स्थिति, पेयजल व बिजली की व्यवस्था, भवन में कमरों की संख्या, चहारदीवारी है कि नहीं व भवन के वैकल्पिक लोकेशन के साथ अन्य सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी.
एसडीओ ने बताया कि तैयार गूगल नक्शा किस मतदान केंद्र पर किस मुहल्ले के मतदाता हैं, यह भी दर्ज किया जायेगा. इसके साथ अन्य जानकारी भी एप में दर्ज मिलेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने जो बीएमएफ नामक एप जारी किया है, उसमें वह सारी सुविधा मिलेगी.
एसडीओ योगेंद्र सिंह के अनुसार इसके लिए पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 302 बूथों के बूथ लेवल अफसरों को लगाया गया है. इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है़ इससे वोटरों को काफी सहूलियत होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement