पटना सिटी: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को स्कूल कालेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. अनुमंडल कार्यालय से निकली जागरूकता रैली को एसडीओ त्याग राजन एसएम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया.
रैली अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. जिसमें शामिल बच्चे मतदान आपका अधिकार है, मतदाता बन अपने मताधिकार का करे उपयोग, कुछ इसी तरह के संदेश दे लोगों को जागरूक कर रहे थे.
रैली में दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बराइक, निर्वाचन कोषांग के धमेंद्र प्रसाद, शोभा देवी, चंद्र मोहन प्रसाद के साथ ओरियंटल कालेज के प्रो रब्बान अली, मारवाड़ी उच्च विद्यालय के शिक्षक दिव्दुधेश्वर प्रसाद गुप्ता, राजा राम समेत अन्य दोनों विद्यालय के बच्चे शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए मतदान केंद्र पर कार्यक्रम होगे.