19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा रूट की सभी ट्रेनों में होंगे स्कॉर्ट जवान

साहेबगंज इंटरसिटी में लूटपाट के बाद टूटी जीआरपी की नींद, रेल एसपी ने लिया फैसला शिकार हुए 13 यात्रियों ने पटना जीआरपी में दर्ज कराये बयान ट्रेन लूट के पेशेवर अपराधियों के ठिकानों पर हो रही है छापेमारी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस से अनुसंधान कर रही है पुलिस, जल्द खुलासा पटना : पुलिस की यह पुरानी फितरत […]

साहेबगंज इंटरसिटी में लूटपाट के बाद टूटी जीआरपी की नींद, रेल एसपी ने लिया फैसला
शिकार हुए 13 यात्रियों ने पटना जीआरपी में दर्ज कराये बयान
ट्रेन लूट के पेशेवर अपराधियों के ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस से अनुसंधान कर रही है पुलिस, जल्द खुलासा
पटना : पुलिस की यह पुरानी फितरत है, जब घटना हो जाती है, तब उसकी नींद टूटती है. पिछले माह जीआरपी जवान समेत दो की हत्या व लूटपाट के बाद जब मंगलवार की रात लुटेरोंने साहेबगंज इंटरसिटी में तांडवमचाया, तो जीआरपी के आला अधिकारी हरकत में आ गये. एसपी रेल ने बैठक कर यह फैसला किया है कि मोकामा रूट की सभी ट्रेनों में स्कॉर्ट जवानों की तैनाती की जायेगी. यह व्यवस्था 23 जून से लागू हो रही है. इसके तहत पैसेंजर, लांग रूट कीट्रेन, मेल समेत सभी ट्रेनों में अब निगरानी बढ़ायी जायेगी. इसके लिए रिजर्व बल से जवानों को स्काॅर्ट के लिए लगाया जायेगा.
तैयार कराये जायेंगे अपराधियों के स्केच : एसपी रेल जितेंद्र
मिश्रा ने बताया कि यह घटना जीआरपी के लिए चुनौती है. जो लूट केशिकार हुए हैं, उनसे अपराधियों के हुलिये की जानकारी ली गयी है. इसी आधार पर स्केच बनवाये जायेंगे. इसके अलावा जो चिह्नित गैंग हैं और जो अपराधी जेल से छूटे हैं, उनके घर दबिश दी जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा. कुछ नंबर सर्विलांस पर भी डाले गये हैं. छानबीन की जा रही है.
उधर साहेबगंज इंटरसिटी में
लूट के शिकार हुए लोगों का पटना जंकशन पर फर्द बयान लिया गया है. बयान की कॉपी बाढ़ जीआरपी को भेज दी गयी है. घटना से डरे सहमे लोगों ने अपने बयान में बताया कि अपराधियों की संख्या तीन नहीं, चार थी. वे सब पिस्टल दिखा कर लोगों के साथ मारपीट रहे थे. जो लोग पैसा देने में आनाकानी करते थे, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
ट्रेन में लूट व हत्या की प्रमुख की घटनाएं
03 मई, 2016 : चलती ट्रेन में पटना के दीघा घाट में लुटेरों ने दो यात्रियों पर चाकू से हमला किया तथा लूटपाट की. इस दौरान एक यात्री हरेराम मल्लाह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह लोहानीपुर स्थित कठपुलवा का रहनेवाला था.
14 मई, 2016 : रात 11.30 बजे बक्सर में पैसेंजर ट्रेन में दो जीआरपी जवानों पर फायरिंग की गयी. इसमें एक जवान अभिषेक कुमार की मौत हो गयी, जबकि दूसरे जवान नंदलाल गोली से घायल हो गये. इस दौरान अपराधियों ने राइफल लूट ली थी.
17 अगस्त, 2014 : लखीसराय में मौर्य एक्सप्रेस में डकैतों ने ट्रेन में धावा बोल दिया था. इस दौरान यात्रा कर रहे लोगों से जबरदस्त लूटपाट की गयी थी. इसमें बदमाशों ने कई यात्रियों को पीट कर घायल कर दिया था. काफी नगदी, कपड़े व मोबाइल फोन डकैतों ने हाथ लगे थे.
लोकल कनेक्शन की तलाश में जुटी पुलिस
बाढ़/बख्तियारपुर. रेल एसपी ने बुधवार को घटनास्थल की जांच की तथा अधिकारियों एवं ग्रामीणों से भी जानकारी ली. रेल पुलिस की टीम अचुआरा हाॅल्ट से लेकर अथमलगोला के बीच में डकैतों की टोह में खाक छानती रही. इस दौरान न तो लूटा गया कोई सामना ही बरामद हो सका और न ही अपराधियों के सुराग ही मिले.
हालांकि रेल पुलिस यात्रियों से लूटे गये मोबाइल के माध्यम से डकैतों को दबोचने में लगी हुई है. रेल पुलिस ने कई थानाध्यक्षों को मिला कर टीम का गठन किया है. घटनास्थल के आसपास टाल का सुनसान इलाका है. ऐसे में अपराधियों के चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर कर पैदल भागने की आशंका है. पुलिस बदमाशों के आसपास के गांव में लोकल कनेक्शन का पता लगाने में लगी हुई है. पुलिस का मानना है कि इस डकैती में अचुआरा रेल हॉल्ट तथा अथमलगोला स्टेशन के बीच के गांवों के बदमाश शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें