Advertisement
अनजान व्यक्ति पर रहेगी विशेष नजर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कैंपस अब दलालों से मुक्त होगी. पैसे की लेन-देन में दलाल देखे जायेंगे, तो ऐसे दलालों पर जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा दलालों के संपर्क में रहनेवाले समिति कर्मी को पकड़े जाने की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई होगी. समिति की […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कैंपस अब दलालों से मुक्त होगी. पैसे की लेन-देन में दलाल देखे जायेंगे, तो ऐसे दलालों पर जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा दलालों के संपर्क में रहनेवाले समिति कर्मी को पकड़े जाने की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई होगी. समिति की ओर से दलालों को पकड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. मुख्य गेट पर सीसीटीवी लगाने के अलावा समिति की ओर से कुछ लोगों को भी नजर रखने की हिदायत दी जायेगी. ये लोग समिति के दोनों प्रभाग में आनेवाले अनजान व्यक्ति पर नजर रखेंगे. इसके लिए समिति ने तैयारी शुरू कर दी है.
खोमचा वाले और चाय वाले पैसे लेकर छात्रों का करते हैं काम : इंटर काउंसिल की बात हो या माध्यमिक प्रभाग की, दोनों जगहों पर कार्यालय के बाहर खोमचा वाले, फोटो स्टेट वाले और चाय वाले छात्रों से पैसे लेकर उनका काम बोर्ड कार्यालय में करवाते है. छात्रों से लिये जाने वाले पैसे का बंटवारा खोमचा वाले और कर्मियों के बीच होता है, जो काम काउंटर से 100 रुपये में होगा, उसके लिए पांच सौ से एक हजार तक छात्रों से लेकर काम करवाया जाता है. ऐसे कर्मियों पर भी समिति का नजर रहेगी.
ये बोले
असामाजिक तत्चों पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी जायेगी. समिति कार्यालय के दोनों ही मुख्य गेटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इंटर काउंसिल के बाहर जो भी दुकानें लगी हुई है, सारे को हटा कर वहां पर ग्रील लगा कर पौधे लगायें जायेंगे. इस तरह से दलालों के काम पर रोक लगाया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement