Advertisement
मसौढ़ी व धनरूआ बीडीओ को धमकी देने का किया खंडन
मसौढ़ी : पिछले दिनों मसौढ़ी व धनरूआ के बीडीओ को पत्र के माध्यम से धमकी देने की भाकपा (माओवादी) ने खंडन किया है और इसे अराजक तत्वों की करतूत बताया है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कथित रूप से भाकपा (माओवादी) झारखंड के बरमसिला, गिरिडीह के रवींद्र वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा व मंटू के […]
मसौढ़ी : पिछले दिनों मसौढ़ी व धनरूआ के बीडीओ को पत्र के माध्यम से धमकी देने की भाकपा (माओवादी) ने खंडन किया है और इसे अराजक तत्वों की करतूत बताया है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कथित रूप से भाकपा (माओवादी) झारखंड के बरमसिला, गिरिडीह के रवींद्र वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा व मंटू के हवाले से मसौढी व धनरूआ के बीडीओ को पत्र के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था.
पत्र में दोनों बीडीओ को एक पखवारे में नौकरी छोड़ कर चले जानेकी हिदायत दी गयी थी अन्यथा दोनों प्रखंड़ों के कार्यालय को उड़ा देने की धमकी दी गयी थी. इधर भाकपा (माओवादी) ने इस धमकी का खंडन किया है. संगठन के मगध जोनल के प्रवक्ता बलराज ने फोन कर बताया कि दोनों बीडीओ को दी गयी धमकी से संगठन का कुछ भी लेना देना नहीं है.
उन्होंने बताया कि उक्त धमकी अराजकता फैलाने की साजिश है और पुलिस को भ्रमित कर उसे उकसा कर गरीबों पर दमनचक्र चलाने का कुत्सित प्रयास है.
बलराज ने बताया कि उनका संगठन सैद्धांतिक व सीधी लड़ाई विश्वास रखता है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस किसी ने पत्र के माध्यम से इस तरह की हरकत की है उसे संगठन चिह्नित करने का प्रयास कर रहा है. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चत करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement