पटना: सड़क पर नोट गिरा कर बेवकूफ बनाते हुए बैग या अन्य सामान गायब करनेवाले तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के गिरोह के दो सदस्यों को गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में मुथुक कुमारम व मूर्ति शामिल हैं. उनके पास से पांच रुपये से लेकर सौ रुपये के नोट, लूटा गया एक एयरबैग व 14 हजार नकद बरामद किया गया है.
इन अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार की है. बुधवार को इसी गिरोह के सदस्य दस का नोट गिरा कर एमबीए के छात्र मनीष कुमार (कंकड़बाग) का लैपटॉप का बैग लेकर भाग गये थे. बैग तो पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन लैपटॉप अब भी गिरोह के अन्य सदस्यों के पास है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार गिरोह में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं. उन सभी के नाम की जानकारी मिल चुकी है. जल्द ही एक टीम तमिलनाडु भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करनेवाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
बरामद नोटों से हुई पहचान : एमबीए के छात्र मनीष कुमार ने जिस नोट को उठाया था, उसका मिलान गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद नोटों से किया गया. बरामद नोटों का सीरियल नंबर मैच कर गया.
घूम-घूम कर देते हैं घटना को अंजाम : यह गिरोह काफी शातिर है और देश के कोने-कोने में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते हैं. किसी भी राज्य में ये दो-चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य की ओर रुख कर जाते हैं, जिसके कारण किसी ने इन लोगों को नहीं पकड़ा. पहली बार बिहार में गांधी मैदान पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की.