Advertisement
मिर्जापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन 18 को
जदयू का बिहार में पचास लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पटना : जदयू ने बिहार में पार्टी को विस्तार देते हुए पचास लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य घोषित किया है. पार्टी पांच जून से सदस्यता अभियान आरंभ करेगी.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के साथ ही देश भर में भी पार्टी […]
जदयू का बिहार में पचास लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
पटना : जदयू ने बिहार में पार्टी को विस्तार देते हुए पचास लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य घोषित किया है. पार्टी पांच जून से सदस्यता अभियान आरंभ करेगी.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के साथ ही देश भर में भी पार्टी को सक्रिय करने के लिए पांच जून से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 18 जून को मिर्जापुर में आयोजित किया गया है. सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे.
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में किसान मंच के नेता विनोद सिंह व शेखर दीक्षित के अलावा मणिपाल के पूर्व इंजीनियर अजीजुल हक खान सहित अन्य नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौकिे पर त्यागी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के कई नेताओं को नई जिम्मेवारियां सौंपी है. अरुण कुमार श्रीवास्तव को सदस्यता अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह से अनिल हेगडे पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी होंगे जबकि कौशलेंद्र कुमार को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने अपने अंतिम समय में किसान मंच बनाया था और दादरी में रिलायंस के भूमिअधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन भी किया था. विनोद सिंह ने स्व वीपी सिंह के साथ काम किया है. उनका संगठन किसान मंच अब पार्टी का फ्रंटल संगठन हो गया है. विनोद कुमार सिंह इसका नेतृत्व करेंगे. उन्होंने बताया कि पांच जून से चलनेवाले सदस्यता अभियान के दौरान बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
यूपी में अखंड समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जदयू के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. इसका दावा अखंड समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल सैनी ने किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विलय की औपचारिक घोषणा 18 जून को होगी. इस दिन मिर्जापुर के चुनाव में होनेवाली रैली में ही विलय की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement