पटना : जदयू एमएलसी हीरा बिंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हीरा बिंद के खिलाफ हिलसा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. पत्रकार को धमकी देने के बाद चर्चा में रहे विधानपार्षद हीरा बिंद पर इंदौत प्रखंड की मुखिया इंदू देवी के पुत्र रणविजय कुमार ने एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एमएलसी के अलावा आठ लोगों पर छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज की गयी है. मामले में एमएलसी के दो रिश्तेदारों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.
वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपना बचाव करते हुए एमएलसी ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक शुक्रवार को जब मुखिया का बेटा अपने घर की ओर जा रहा था तो एमएलसी के रिश्तेदारों ने पिस्तौल और रायफल दिखाकर उसे धमकाने लगे और गाली गलौज की. एमएलसी ने पूरे मामले को झूठा और मनगढ़ंत बताया है.