19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडियाकर्मी को अगवा कर पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार

पटना : बेली राेड ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात मीडियाकर्मी राकेश कुमार सिंह को अगवा कर पिटाई मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की तलाश चल रही है. गिरफ्तार तीन लोगों में दो छात्र हैं, जबकि तीसरा सिंचाई विभाग में क्लर्क है. इन लोगों ने […]

पटना : बेली राेड ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात मीडियाकर्मी राकेश कुमार सिंह को अगवा कर पिटाई मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की तलाश चल रही है. गिरफ्तार तीन लोगों में दो छात्र हैं, जबकि तीसरा सिंचाई विभाग में क्लर्क है. इन लोगों ने स्वीकार किया है कि गाड़ी में टक्कर के बाद मीडियाकर्मी से मारपीट की गयी थी. उनसे गाड़ी की क्षतिपूर्ति के लिए पैसा मांगा जा रहा था. इसके लिए उन्हें गाड़ी में बैठा कर एटीएम ले जाया गया था. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

सोनू पहले भी जा चुका है जेल, दिग्विजय राय सिंचाई विभाग में हैं क्लर्क : गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात बेली रोड ओवरब्रिज पर मीडियाकर्मी राकेश कुमार सिंह की कार सामने से आ रही कार से टकरा गयी थी. इस दौरान मीडियाकर्मी को बुरी तरह पीटा गया था. तीन घंटे तक कब्जे में रखने के बाद यह लोग तब छोड़ कर भागे, जब मीडियाकर्मी के अन्य सहयोगी पीछा करते डाकबंगला चौराहा पहुंचे. पुलिस ने बरामद गाड़ी के आधार पर चालक अखिलेश को पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर सोनू, निवासी महनार (वैशाली) व दिग्विजय राय, निवासी जगदेव पथ को गिरफ्तार किया गया. वहीं, चौथे आरोपी विपुल, निवासी जगदेव पथ की तलाश चल रही है. इसमें सोनू व अखिलेश ग्रेजुएशन कर रहे हैं. सोनू पहले भी जेल जा चुका है, जबकि दिग्विजय सिंचाई विभाग में है.
ड्राइवर का बयान, शराब के नशे में हुई घटना : मधुबनी निवासी गाड़ी चालक अखिलेश ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि ये लोग शराब के नशे में थे. पुलिस ने जांच के लिए दोनों का मेडिकल कराया है. वहीं, मीडियाकर्मी के कार से ब्लड सैंपल लिये गये हैं. इसे एफएसएल को भेजा गया है. अगर शराब पीने की पुष्टि हुई, तो बिहार एक्साइज एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी. एसएसपी ने डीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, शास्त्रीनगर थानेदार को भी नोटिस दी गयी है. अभी तक जवाब नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें