23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटखा दुकानों पर छापा, उधर दो रेस्टोरेंट सील

ढाई लाख का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा, बिना लाइसेंस होटल सील पटना : शहर में प्रतिबंध के बावजूद भी खुलेआम गुटखा बेचने का कारोबार किया जा रहा है. कुछ दुकानदार बोड़े में तो कुछ दुकान पर लटका कर गुटकखा बेच रहे हैं. यह स्थिति तब है जब प्रदेश में गुटखा बिक्री पर रोक लगायी गयी है. […]

ढाई लाख का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा, बिना लाइसेंस होटल सील
पटना : शहर में प्रतिबंध के बावजूद भी खुलेआम गुटखा बेचने का कारोबार किया जा रहा है. कुछ दुकानदार बोड़े में तो कुछ दुकान पर लटका कर गुटकखा बेच रहे हैं. यह स्थिति तब है जब प्रदेश में गुटखा बिक्री पर रोक लगायी गयी है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को फूड सेफ्टी विभाग की चार सदस्यीय टीम ने कदमकुआं व मछुआ टोली की पान-मसाला दुकानों पर छापेमार कार्रवाई कर ढा़ई लाख रुपये से अधिक का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार फूट सेफ्टी विभाग ने कदम कुआं के राज पान भंडार, राहुल पान मसााला और मछुआ टोली में मनोज जनरल स्टोर दुकान में औचक छापेमारकार्रवाई की. इसमें तीनों दुकानों पर मात्रा में गुटखा बरामद किया और उसे नष्ट करा दिया. इससें अधिकांश गुटखे जर्दायुक्त थे, जिसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि गुटखा के बिकने व बनने में प्रतिबंध है. कोई भी व्यक्ति गुटखा बनाता या बेचता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. छापामारी की सूचना मिलते ही दुकानें बंद हो गयीं.
सील कर दिये गये दोनों गैरलाइसेंसी होटल
फूड विभाग को झांसे में रख कर कई होटल बिना लाइसेंस लिये संचालित हो रहे हैं. शुक्रवार को इसी तरह के एक होटल और एक रेस्टोरेंट को सील किया गया. जानकारी देते हुए खाद सुरक्षा अधिकारी विवेकानंद कुमार ने बताया कि मछुआ टोली के महाराणा होटल और कदमकुआं के आचल रेस्टोरेंट में औचक छापेमारी की गयी. यहां दोनों के पास न तो लाइसेंस था और नहीं खाने की कोई क्वालिटी थी. बिना लाइसेंस की दुकान संचालित करने के आरोप में दोनों होटल को सील कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें