10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरखास्त होंगे उत्पाद दारोगा समेत सभी सात आरोपित

पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके सख्त कानून का भय दिखा कर दूसरे राज्य के लोगों से पैसा उगाही करने के मामले को उत्पाद विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है. कैमूर जिले में उत्पाद दारोगा समेत सात कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के […]

पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके सख्त कानून का भय दिखा कर दूसरे राज्य के लोगों से पैसा उगाही करने के मामले को उत्पाद विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है.
कैमूर जिले में उत्पाद दारोगा समेत सात कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने सभी सात आरोपित उत्पाद कर्मचारियों से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर इन पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग आरोपी उत्पाद दारोगा, एएसआइ, ड्राइवर और चार सैप के जवानों के खिलाफ बर्खास्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इन सभी आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना में पहले ही एफआइआर दर्ज की जा चुकी है.
नये उत्पाद विधेयक की आड़ में वसूली का धंधा करने वाले इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. विभाग ने फिलहाल इसकी रिपोर्ट जल्द देने का आदेश कैमूर जिला प्रशासन को दिया है.
गौरतलब है कि उत्पाद विभाग की इस गश्ती दल ने कैमूर सीमा पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में पंजाब से आ रहे कुछ सरदारों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की थी. आरोप है कि इन्होंने इनकी गाड़ी में जबरदस्ती शराब की बोतल रख दी थी और शराबबंदी का डर दिखाकर इनसे करीब 50 हजार रुपये वसूल लिये थे. इन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय एसपी से की, जिसकी जांच के बाद पूरा मामला सामने आया.
सेवानिवृत्त दारोगा समेत 28 कर्मी मिले उत्पाद विभाग को : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के अभियान को तेज और सख्त तरीके से लागू करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सेवानिवृत्त 28 कर्मचारियों की बहाली की है. इसमें दो दारोगा, 12 एएसआइ और 14 सिपाही शामिल हैं. इनकी बहाली होने से विभाग को उत्पाद कर्मचारियों की कमी से बहुत हद तक राहत मिलेगी. फिलहाल इन्हें संविदा पर छह महीने के लिए बहाल किया गया है.
इन बहाल कर्मियों की तैनाती एयरपोर्ट, जांच चौकियों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर की जायेगी. इनका काम मुख्य रूप से चेकिंग करने का होगा. ये सभी कर्मचारी हाल में ही उत्पाद विभाग से रिटायर्ड हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें