पटना / गया : गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा का सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट आया है. हालांकि अपना रिजल्ट देखने के लिये आदित्य अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन परिवार वालों को यह दर्द साल रहा है कि उनका बेटा आज रिजल्ट देखने के लिये मौजूद नहीं है. गौरतलब हो कि गत सात मई को जदयू विधान पार्षद के बेटे रॉकी यादव ने ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
70 फीसदी अंक से पास हुआ है आदित्य
सीबीएसई के रिजल्ट में आदित्य को सत्तर फीसदी अंक हासिल हुए हैं. परिणाम आने के बाद आदित्य के स्कूली दोस्तों और शिक्षकों में गम की लहर दौड़ गई. परिजनों के मुताबिक आदित्य बहुत सारे सपने देख रहा था. 12 वीं के बाद वह होटल मैनेजमेंट को अपना कैरियर बनाना चाहता था. रिजल्ट देखने के बाद आदित्य के माता-पिता जार-जार रोने लगे. आदित्य ने हर विषय में अच्छे नंबर लाये हैं. आदित्य को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भी कमोवेश वैसी ही हालत हो गयी.
रॉकी यादव ने की थी हत्या
सात मई का वह काला दिन परिजन भूल नहीं पा रहे हैं जिसदिन एक विधान पार्षद के बदमाश बेटे रॉकी ने गोली मारकर आदित्य की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में विधान पार्षद और उसके पति बिंदी यादव और रॉकी यादव इन दिनों जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक आदित्य सचदेवा खेल कूद के अलावा पढ़ाई में भी काफी अच्छा था.