10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई को क्या पता था डोली से पहले उठ जायेगी बहन की अरथी

पटना : बहन के हाथ पीले करने की खुशियां सहेज कर उसकी शादी का इंतजार कर रहे भाई उस समय बेहोश हो जा रहा था, जब उसने सुना की उसकी बहन की मौत हो गयी है. बहन का शव देख कर भाई का एक ही फरमान था कि आखिरकार इस हड़ताल में मेरी बहन का […]

पटना : बहन के हाथ पीले करने की खुशियां सहेज कर उसकी शादी का इंतजार कर रहे भाई उस समय बेहोश हो जा रहा था, जब उसने सुना की उसकी बहन की मौत हो गयी है.
बहन का शव देख कर भाई का एक ही फरमान था कि आखिरकार इस हड़ताल में मेरी बहन का क्या दोष और उसकी जिंदगी क्यों ली गयी. इस तरह की स्थिति सोमवार को पीएमसीएच में देखने को मिला. दरअसल पटना सिटी की रहनेवाली पिंकी कुमारी (17) को किसी अज्ञात लोगों ने मार कर रोड पर फेंक दिया था. घरवालों को सूचना मिली, तो आनन-फानन में उसको पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर छह पर भरती कराया गया.
पिंकी के भाई राहुल कुमार ने बताया कि पिंकी काम करने के लिए घर से गयी थी कि कुछ लोगों ने मारपीट की, जिससे उसके सिर व पेट में चोट आयी थी. सोमवार को टांका देकर डॉक्टर सर्जरी करनेवाले थे, लेकिन हड़ताल की वजह से सर्जरी नहीं हो पायी और उसकी मौत हो गयी. भाई ने बताया कि जुलाई महीने में ही पिंकी की शादी होनेवाली थी, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
मां ने खोया अपने जिगर का टुकड़ा : इमरजेंसी वार्ड में लीवर रोग से ग्रसित नौ साल के एक लड़के को इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गयी. अपने जिगर के लाल का शव देख देख बेहोश हो रही मां शकुंतला देवी ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बिहटा की रहनेवाली शकुंतला ने बताया कि कुछ दिन पहले पेट का ऑपरेशन किया गया था.लेकिन रविवार की आधी रात से ही उसकी हालत बिगड़ने लगी, बावजूद डॉक्टर देखने तक नहीं आये और सोमवार को सुबह में ही मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें