19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों ने लगाया काला बिल्ला

पटना सिटी : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या के बाद सोमवार को पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाया और हत्याकांड के विरोध में अनुमंडल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. एसडीओ योगेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक व डीएसपी हरिमोहन शुक्ला को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने […]

पटना सिटी : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या के बाद सोमवार को पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाया और हत्याकांड के विरोध में अनुमंडल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. एसडीओ योगेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक व डीएसपी हरिमोहन शुक्ला को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश मिश्र, अनिल कुमार, अहमद रजा हाशमी, अतुल कुमार, अंजनी मिश्र, आशीष कुमार शर्मा, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रभात वर्मा, आनंद केसरी, संजीवन जमुआर, रमाकांत वर्मा, दीपेंद्र कुमार, मुकेश मिश्र, बृजेश गोस्वामी, सचिन, दयानंद, संतोष पाठक, राजू दा, मुकेश चित्रांश, जुलकर, उमेश चौबे, राजेश झा, प्रवीण कांत, सत्यवीर केसरी, अरुण कुमार, रजनीश कुमार, मनोज कुमार सिन्हा समेत अन्य पत्रकार व छायाकार शामिल थे. ज्ञापन में राजदेव रंजन के परिजनों को 50 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नौकरी, अपराधियों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल से सजा, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह सुविधा देने आिद की मांग की.
बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
बिहटा : पत्रकार राजदेव की हत्या के खिलाफ बिहटा में विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों ने कैंडल जलाकर मृतक पत्रकार राजदेव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
भाजपा कार्यकर्ता स्वामी जी के आश्रम से निकले और रेलवे ओवरब्रिज के पास पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. प्राचार्य आनंद पाठक ने कहा की चौथे स्तंभ पर हमला राज्य के लिए ठीक नहीं हैं. सरकार को इसके प्रति कड़े कदम उठानें होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें