अशोक नालंदा के नगरनौसा कितीपुर का रहनेवाला है, जबकि इम्तयाज अनवर जमीन खरीद-फरोख्त की दलाली करता है. पुलिस ने वहां से कंडोम, शिलाजीत व सिगरेट के पैकेट बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि बैंक मैनेजर बिहार से बाहर पोस्टेड है और उनसे अशोक ने ही मकान किराये पर लिया था, जबकि मुक्त करायी गयी युवतियां कोलकाता के पालपारा इलाके की रहनेवाली हैं. बताया जाता है कि संचालक इसके लिए मोटी रकम लेते थे. अगर उन्हें सिगरेट या शिलाजीत दी जाती थी, तो फिर उसके भी अतिरिक्त पैसे लिये जाते थे. इसके साथ खाने की भी व्यवस्था थी. संचालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
खुलासा: भूतनाथ रोड में किराये के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्राहक पकड़ाया, संचालक फरार
पटना : अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड में एक बैंक मैनेजर के उर्मी विला हाउस को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी की और वहां आपत्तिजनक स्थिति में मो इम्तयाज अनवर (अलवा, फुलवारी) को पकड़ा. इसके साथ ही मौके पर मौजूद दो युवतियों को मुक्त कराया गया. हालांकि पुलिस […]
पटना : अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड में एक बैंक मैनेजर के उर्मी विला हाउस को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी की और वहां आपत्तिजनक स्थिति में मो इम्तयाज अनवर (अलवा, फुलवारी) को पकड़ा. इसके साथ ही मौके पर मौजूद दो युवतियों को मुक्त कराया गया. हालांकि पुलिस की छापेमारी के बाद संचालक अशोक कुमार व पत्नी फरार हैं.
कोलकाता से लायी जाती थीं युवतियां
अशोक व उसकी पत्नी कोलकाता से एजेंट के माध्यम से युवतियों को पटना लाती थी और फिर उनसे वेश्यावृत्ति करायी जाती थी. अशोक पूर्व में भी कई युवतियों को इस धंधे में लाया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. मामले को महिला थाने को सौंप दिया. एसएसपी के अनुसार मकान मालिक पर भी मानव व्यापार निरोध अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी और मकान को जब्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जायेगी.
एक ग्राहक से लिये जाते थे दो हजार : संचालक द्वारा एक ग्राहक से दो हजार रुपये लिये जाते थे. इसमें संचालक खुद 1500 रख लेते थे और 500 युवती को देते थे. इसके साथ ही युवतियों को घर से बाहर भी निकलने की इजाजत नहीं थी. उन पर संचालक के लोग पैनी नजर रखते थे.
जेंट्स पार्लर बंद हुआ, तो रेंट के फ्लैट में चलने लगा धंधा
शहर के तमाम जेंट्स ब्यूटी पार्लर बंद होने के बाद जिस्मफरोशी का धंधा बंद हो गया था, लेकिन अब यह अपार्टमेंट के फ्लैटों या किसी किराये के मकान में चलाया जा रहा है. इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस तरह से चल रहे धंधे की जानकारी न तो पुलिस को हो पाती है और न ही आस-पड़ोस के लोगों को. इस धंधे को संचालित करनेवाले काफी शातिर हैं और फर्जी आइ कार्ड आदि दिखा कर आसानी से कमरा किराया पर ले लेते हैं और फिर सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर देते हैं. काफी मुश्किल के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी मिलती है और फिर सत्यापन करने के बाद छापेमारी होती है. इसके बाद सेक्स रैकेट का खुलासा होता है. इसी वर्ष कई अपार्टमेंट व निजी मकानों में फ्लैटों में सेक्स रैकेट के चलने का परदाफाश पुलिस कर चुकी है.
इंटरनेट के माध्यम से भी चल रहा सेक्स रैकेट : दिल्ली व मुंबई के तर्ज पर अब पटना में भी इंटरनेट के माध्यम से सेक्स रैकेट का गोरखधंधा शुरू हो गया है. पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से सेक्स रैकेट के मामले का परदाफाश किया था. गूगल पर कॉल गर्ल इन पटना की वेबसाइट बनायी गयी थी और एस्कॉर्ट सर्विसेज नाम से पेज खुलता था, जिसमें संपर्क करने का नंबर व विदेशी युवतियों को भी उपलब्ध करने का दावा किया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू किया और इस गोरखधंधे के संचालक शाहिल असरफ (जमुई, वर्तमान इनक्लेव आशियाना, दीघा), ग्राहक राजी खां (बिक्रमगंज, रोहतास) व एक महिला को पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement