– बांका में शनिवार रात चार युवकों ने किया लड़की का अपहरण
– शरीर पर कई जगह दांत काटने के निशान
– बेहोश होने पर मृत समझ कर नहर में फेंक गये आरोपितों की कार जब्त
बेलहर (बांका) : राजपुर पंचायत के एक गांव से बीए की छात्रा का अपहरण कर चार दोस्तों ने उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया और फिर उसे मरा हुआ समझ कर संग्रामपुर थाने के पेट्रोल पंप के पास रामपुर नहर में फेंक दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपित को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
नानी के यहां आयी थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, युवती नानी के यहां आयी थी. शनिवार की शाम करीब आठ बजे वह अपने मामा के घर मोबाइल चार्ज करने गयी थी. जब घंटों बाद तक वह नहीं लौटी, तो उसकी नानी ने मामी को फोन कर पूछा, तो पता चला कि युवती वहां गयी ही नहीं थी. इसके बाद परिवारवाले उसकी खोजबीन करने लगे.
देर रात युवती ने फोन कर अपनी मां को आपबीती सुनायी. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने युवती को बरामद कर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर डॉ विनय कुमार गुप्ता के निजी क्लिनिक में उसका इलाज कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर पुलिस ने युवती की निशानदेही पर तुरंत घटना में उपयोग की गयी लाल रंग की नैनो कार को बरामद किया और मुख्य आरोपित धौरी गांव के संजीव कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने युवती के बयान पर सन्नी व उसके तीन दोस्तों पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में चलती कार में चाकू का भय दिखा कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि धौरी यूको बैंक के सामने सन्नी की फोटो स्टेट की दुकान है, जहां मैंने कुछ दिन पूर्व केवाइसी फॉर्म भरने के क्रम में फोटो स्टेट करवाया था. इस क्रम उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद से वह कई बार मिलने का दबाव बनाता था. थानाप्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डॉ विनय कुमार गुप्ता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अनिल कुमार ने बताया कि लड़की बुरी तरह जख्मी है उस पर दांत से कई जगहों पर काटने के निशान हैं. लड़की की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी विधवा मां व दो भाइयों के साथ रहती हैं. कुछ दिन पूर्व नानी की तबीयत खराब रहने के कारण वह गांव आयी थी.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
मामले की छानबीन की जा रही है. मुख्य आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.