Advertisement
मुखिया प्रत्याशी को धमकी दे प्रचार करने से किया मना
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के वीर पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी किरण देवी को प्रतिद्वंद्वी विभा देवी व उसके पति समेत अन्य ने पंचायत के रामनगर में प्रचार के दौरान गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दे रामनगर में चुनाव प्रचार करने की धनरूआ प्रखंड की वीर […]
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के वीर पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी किरण देवी को प्रतिद्वंद्वी विभा देवी व उसके पति समेत अन्य ने पंचायत के रामनगर में प्रचार के दौरान गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दे
रामनगर में चुनाव प्रचार करने की धनरूआ प्रखंड की वीर पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी किरण देवी को प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी विभा देवी व उसके पति समेत अन्य ने पंचायत के रामनगर में प्रचार के दौरान गाली गलौज कर व जान मारने की धमकी दे रामनगर में प्रचार नहीं करने की हिदायत दी.
इधर विभा देवी ने भी किरण, उनके पति समेत अन्य पर प्रचार के दौरान प्रचार न करने की धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. किरण का आरोप है कि जब हम सात मई को पंचायत के रामनगर में प्रचार कर ही थी, उसकी वक्त प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी विभा देवी के पति विवके कुमार, उनका सहोदर विकास कुमार, विनय कुमार उर्फ बबन यादव, सुबल यादव, पिंटू यादव समेत 60-65 लोग बाइक से आ धमके और उनके साथ गाली गालौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां प्रचार न करने की हिदायत भी दी.
आरोप है कि एक साजिश के तहत प्रचार में बाधा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. इधर विभा देवी ने आठ मई को प्रचार के दौरान वीर अस्पताल के पास मुखिया प्रत्याशी किरण देवी, उनके पति जितेंद्र राम, देवर अशोक राम, रवि कुमार समेत सौ अन्य पर वहां प्रचार करने से मना करने व पिस्तौल दिखा कर धमकाने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डुमरी मध्य विद्यालय पर होगा आदर्श बूथ
फतुहा. प्रखंड के डुमरी मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 33 और 34 आदर्श बूथ होगा. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी और बताया कि इस बूथ पर सभी मतदानकर्मी महिला होंगी. वहीं पेयजल, बिजली, शौचालय, फस्ट एड के साथ-साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement