8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे पूर्व सांसद सीताराम सिंह

नयी दिल्ली/पटना : पूर्व सांसद व मंत्री सीताराम सिंह का नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वे अपने पीछे पत्नी राजकुमारी देवी, तीन पुत्र व पुत्रियों को छोड़ गये. वे पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से 1985 से 2004 तक […]

नयी दिल्ली/पटना : पूर्व सांसद व मंत्री सीताराम सिंह का नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वे अपने पीछे पत्नी राजकुमारी देवी, तीन पुत्र व पुत्रियों को छोड़ गये.

वे पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से 1985 से 2004 तक चार बार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. वे लालू-राबड़ी मंत्रिमंडल (1990 से 2004 तक) में विभिन्न विभागों परिवहन, खनन, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों के मंत्री रहे. वे 2004 से 2009 तक शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी रहे.

उनके पुत्र रणवीर सिंह ने बताया कि उनके लीवर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनका पार्थिव शरीर रविवार को पटना ले जाया जायेगा. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बंजरिया में सोमवार को होगा. शनिवार को श्री सिंह के निधन का समाचार सुनते ही शोक की लहर दौड़ गयी.

राजद का झंडा पार्टी मुख्यालय में झुका दिया गया. जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह व शिवहर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार डब्बू ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है. वे अच्छे संगठनकर्ता व कुशल प्रशासक थे.

बिहार ने एक अच्छा सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता खो दिया. पूरा राजद परिवार शोकाकुल व मर्माहत है. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सीताराम बाबू कुशल व्यक्तित्व के धनी व सफल राजनेता थे. उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है.

शोक प्रकट करनेवालों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, रघुनाथ झा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद रामकृपाल यादव, जगदानंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, प्रो गुलाम गौस, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, कांति सिंह, अनवारूल हक, सीताराम यादव, रामश्रेष्ठ सिंह खिरहर, रामदेव भंडारी, आलोक मेहता, राजनीति प्रसाद, पूर्व मंत्री आलोक कुमार सिंह, प्रवक्ता रणधीर यादव आदि शामिल हैं. राजद के प्रदेश महासचिव भूपाल भारती, पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, आर की सांसद मीना सिंह ने सीताराम सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें