10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदांता जयप्रभा में 25% बेड बीपीएल मरीजों के लिए आरक्षित : नीतीश

कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का िनर्माण शुरू पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्यारंभ का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में 25 फीसदी बेड बीपीएल मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे. बिहार में मेदांता के आने […]

कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का िनर्माण शुरू
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्यारंभ का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में 25 फीसदी बेड बीपीएल मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे.
बिहार में मेदांता के आने से लोगों को अब दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी. पीपीपी मोड में निर्मित हो रहे जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दो साल के अंदर ओपीडी की सेवा शुरू कर दी जायेगी.
जयप्रभा अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने कहा, राज्य के सरकारी डॉक्टरों को ट्रीटमेंट के प्रॉटोकॉल के प्रशिक्षण में मेदांता के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान का सहयोग मिलेगा. मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल की तारीफ की अौर कहा कि इलाज के मामले मे यह अल्टीमेट है. यहां पर ट्रीटमेंट के पूरे मापदंडों का पालन किया जाता है.
यह खुशी की बात है कि लोगों की इच्छा के मुताबिक अब पटना में इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. मेदांता के आने से एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ही नहीं, इलाज की नयी संस्कृति भी आ रही है. सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कि अस्पताल की सेवा समय से पहले आरंभ हो सके. नीतीश कुमार ने कहा कि जयप्रभा अस्पताल को विकसित करने की तमन्ना थी. इसका विकास अब दूसरे रूप में किया जा रहा है. गांधी, लोहिया व जेपी से प्रेरित होकर ही हम काम कर रहे हैं. इस मौके पर मेदांता के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद थे.
समारोह में आये अतिथियों का स्वागत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू नेता छोटू सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ एएन झा, डॉ राजीव गुप्ता व डॉ रणधीर सूद, प्रख्यात सर्जन डॉ एए हई, स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अनिल कुमार, आइएमए के डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ बसंत सिंह, डॉ हरिहर दीक्षित, एम्स के डॉ संजीव कुमार मौजूद थे.
राज्य में अब सरकारी मेिडकल कॉलेजों की संख्या हो जायेगी 19
सीएम ने कहा, राज्य में अब सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की संख्या 19 हो जायेगी. पांच नये मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं. एम्स भी पटना में आ गया है. आइजीआइएमएस में मेडिकल काॅलेज खोला जा चुका है. केंद्र ने बिहटा में स्थापित इएसआइ हॉस्पिटल राज्य सरकार को सौंप दिया है. पीएमसीएच को विश्वस्तरीय बनाना है. आइजीआइएमएस व एनएमसीएच को विकसित करने में डॉ त्रेहान का सहयोग मिलेगा.
जमीन और जयप्रभा का नाम मिलना सौभाग्य : डॉ त्रेहान
जयप्रभा मेदांता के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान ने कहा कि जब तक मेदांता है, तब तक जयप्रभा का नाम रहेगा. इसलिए पहला नाम जयप्रभा का रखा गया है. यह सौभाग्य की बात है कि बिहार सरकार ने अस्पताल के लिए जमीन दी. साथ ही महान हस्ती जयप्रभा का नाम भी दिया.
उन्होंने कहा कि मेदांता के बिहार में आने पर डॉक्टरों को कोई परेशानी नहीं आयेगी. इसके आने से हर प्रैक्टिशनर की प्रैक्टिस और बढ़ जायेगी और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. सभी डाक्टरों को मिलजुल कर काम करना है. जो बीपीएल के मरीज हैं, उनको सीजीएचएस दर पर जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें