Advertisement
7.65 बोर की पिस्टल से मारी गयी थी दारोगा सुरेश ठाकुर को गोली
पटना : बाढ़ में हुए दारोगा सुरेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और को हिरासत में लिया है. लेकिन दारोगा की लूटी गयी रिवॉल्वर बरामद नहीं की जा सकी है. पुलिस लगातार उन लोगों से पूछताछ करने में लगी है. इसके साथ ही पुलिस के समक्ष यह बात अब स्पष्ट हो गयी है […]
पटना : बाढ़ में हुए दारोगा सुरेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और को हिरासत में लिया है. लेकिन दारोगा की लूटी गयी रिवॉल्वर बरामद नहीं की जा सकी है. पुलिस लगातार उन लोगों से पूछताछ करने में लगी है. इसके साथ ही पुलिस के समक्ष यह बात अब स्पष्ट हो गयी है कि दारोगा को किसी ने 7.65 बोर की पिस्टल से गोली मारी थी.
इसके साथ ही यह आशंका भी जतायी जा रही है कि पिस्टल लाइसेंसी भी हो सकती है, क्योंकि लाइसेंस मिलने के बाद इस बोर की पिस्टल आमतौर पर लोग खरीदते हैं. रिटायर्ड दारोगा भुवनेशवर प्रसाद को भी इसी बोर की पिस्टल से गोली मारी गयी थी. उनके शरीर से बुलेट बरामद की गयी थी और तब हथियार की पहचान हुई थी. लेकिन दारोगा सुरेश ठाकुर के मामले में कोई बुलेट उनके शरीर से बरामद नहीं की गयी है. लेकिन जिस तरह के शरीर में छेद पाये गये हैं, वह 7.65 बोर की पिस्टल की ओर इशारा कर रहे हैं.
पुलिस को पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, लेकिन जब तक रिवॉल्वर की बरामदगी नहीं होती है, तब तक इस मामले का पूरी तरह से खुलासा होना नहीं माना जा सकता है. पूछताछ के बारे में पुलिस अभी कुछ खुलासा करना नहीं चाह रही है. एक वरीय पुलिस अधिकारी की मानें तो रिवॉल्वर बरामद किये जाने के बाद ही पूरी तरह केस सुलझ सकता है.
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. अपराधियों की खोजबीन में लगातार छापेमारी की जा रही है. छीनी गयी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement