10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया

मनेर : सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव में दहेजलोभियों ने तीन लाख रुपये नहीं दिये पर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला और शव को गायब कर दिया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने मनेर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. ब्यापुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने मनेर थाने में […]

मनेर : सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव में दहेजलोभियों ने तीन लाख रुपये नहीं दिये पर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला और शव को गायब कर दिया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने मनेर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
ब्यापुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने मनेर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सात साल पहले उसकी बहन शारदा की शादी सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव निवासी रामानंद राय के बेटे रामलगन राय के साथ हुई थी. शादी में बहन के ससुरालवालों ने दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की थी.शादी के बाद से ही सास, ससुर व पति हमेशा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित व मारपीट करते थे.
उसे तीन बच्चे भी हुए. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने शारदा को दो दिनों पहले केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर मार डाला. इसके बाद उसके शव को गायब कर दिया.
आसपास के लोगों से मिली सूचना पर उसके ससुराल पहुंचने पर सभी लोग गायब मिले. इस मामले में मृतका के भाई ने ससुर रामानंद राय, पति रामलगन राय, कृष्णा राय व सास समेत चार लोगों काो नामजद किया है. थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें