पटना : इस भीषण गरमी में यदि आप भी आम लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ लगाने की इच्छा रख रहे हैं तो फिर देर मत कीजिये. आगे आइए, लोगों की प्यास बुझायें और सम्मान भी पाइए. पटना के डीएम एसके अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग या संस्थान प्याऊ लगाएंगे उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
डीएम ने इसके लिए नगर निगम, जल पर्षद, रेडक्राॅस, एनजीओ और सामाजिक संस्थानों के साथ बैठक भी की और सभी को सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने चैंबर और रोटरी जैसे संस्थानों से भी आगे आने की अपील की है.
लगेंगे कुल 25 प्याऊ
जिला प्रशासन ने एक दो दिनों के भीतर 25 प्याऊ लगाने का लक्ष्य रखा है. गुरुवार को समाहरणालय सहित कुल आठ जगहों पर प्याऊ की शुरुआत की गयी. इसमें पटना सदर और फुलवारी का ब्लॉक ऑफिस शामिल है. रेलवे और बस स्टैंड के पास भी प्याऊ बनाये जायेंगे. डीएम ने समाहरणालय परिसर में प्याऊ का उद्घाटन किया और लोगों को पानी पिला कर इसकी शुरुआत भी की.
उन्होंने बताया कि रेड क्राॅस सोसाइटी की पटना शाखा पांच जगहों पर प्याऊ लगायेगी. कुछ बैंकों ने भी प्याऊ लगाने का फैसला किया है. पटना सिटी, बाढ़, मोकामा, पालीगंज के साथ सभी प्रखंड में प्याऊ लगाये जायेंगे ताकि लोगों को इस गरमी में पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े.